खुंखार अपराधी!

  •  

    एक दिन संता अपने घर के सामने पौधों को पानी दे रहा था इतने में वहां पुलिस की गाड़ी आयी, गाड़ी से पुलिस वाले उतरे और संता के घर के दूसरी तरफ भागने लगे और फिर थोड़ी देर में वापिस आ गए, पौधों को पानी देते हुए संता वह सब देख रहा था संता को लगा की पुलिस शायद किसी अपराधी का पीछा कर रही है!

    संता ने पौधों को पानी देते हुए पूछा साहब किसे ढूंढ रहे हो?

    पुलिसवाला संता के पास आया उसने जेब से एक तस्वीर निकाली और संता को दिखाते हुए कहा, यह एक खुंखार अपराधी की तस्वीर है और मैं उसी को ढूंढ रहा हूँ, तुमने अभी उसे यहां से जाते हुए देखा तो नही पुलिसवाले ने पूछा:

    संता ने तस्वीर हाथ में ली और गौर से उस तस्वीर की तरफ देखा, तस्वीर पुलिस को वापिस देते हुए संता ने कहा नही... नही देखा साहब!

    पुलिसवाला तस्वीर वापिस लेकर वहां से जाने लगा थोड़ी दूर जाने के बाद संता ने आवाज लगाई, साहब एक मिनट!

    पुलिसवाला पलटकर संता के पास गया जरा वह तस्वीर तो दिखावो पुलिसवाले ने फिर से तस्वीर निकालकर संता को दिखाई!

    संता ने थोड़ी देर तस्वीर की तरफ गौर से देखा और कहा:

    मेरी समझ में एक बात नहीं आती इतना खुंखार अपराधी था तो जब उसकी तस्वीर खिंची तभी उसको क्यों नही पकड़ लिया?
  • होशियार पप्पू! अध्यापिका ने कहा ये मेरे बस में नहीं है चलो प्रिंसिपल से बात करते हैं, अध्यापिका प्रिंसिपल के ऑफिस में गयी और पप्पू को बाहर रुकने को कहा प्रिंसिपल ने पूछा...
  • शरारती बच्चे! उन की माँ ने अपने कस्बे में किसी बाबा के बारे में सुना जो बच्चों को अनुशासन सिखाते थे वो बाबा के पास गयी और अपने बच्चो के बारे में बताया बाबा ने कहा...
  • बैंक क्यों नहीं लुटा! एक कुख्यात आरोपी पहले से ही जेल में कैद था, उसने बच्चे को देखा और सहानुभूति से कहा, तुम छोटी छोटी चीजों पर अपना समय गवा रहे हो...
  • आखिरी इच्छा! जिन्न ने कहा तुम मुझे पहले ये बताओ तुम सबसे ज्यादा नफरत किससे करते हो उस आदमी ने कहा कि मैं अपने पड़ोस में रहने वाले वकील से सबसे ज्यादा नफरत करता हूँ...
  • बुद्धिमान आदमी! इतना सुनते ही डॉक्टर ने कहा कि मेरा बचना जरुरी है मेरी जरुरत लोगों को है इतना कहकर उसने एक पैराशूट उठाया और कूद गया अब दो पैराशूट बचे थे वकील महोदय अपने...