•  

    पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन पहले फैसला बच्चे के बारे में होना था कि वह किसके पास रहेगा!

    न्यायाधीश ने पहले पत्नी से पूछा कि वह कोई एक वजह बताये जिस कारण बच्चा उसे दिया जाना उचित हो!

    पत्नी ने कहा मैने उसे नौ महीने गर्भ में रखा है और बड़े कष्ट झेलकर उसे जन्म दिया है यह बच्चा मेरे शरीर का हिस्सा है उस पर सिर्फ और सिर्फ मेरा ही अधिकार है!

    न्यायाधीश हांलाकि उसकी बात से प्रभावित हुये लेकिन नियम के अनुसार पति से भी वही प्रश्न किया?

    पति ने जवाब दिया देखिये! यदि मैं कोला (शीतल पेय) की मशीन में एक सिक्का डालता हूं और एक गिलास कोला निकल कर बाहर आता है, तो आप ही बताइये उस कोला पर मेरा अधिकार होगा या मशीन का!
  • फ्री ऑफ चार्ज! सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है बॉस ने उसे डांटते...
  • कुंवारापन! नौजवान इस बात को सुनकर थोड़ा सा हैरान हो गया और कहने लगा इन सब का मैं क्या करूँगा डॉक्टर ने जवाब दिया सुहागरात से पहले तुम अपने एक अंडकोष को...
  • जो हुकुम साहब! हालाँकि अंग्रेज भारत में कई वर्षों तक रहे फिर भी उनका जो हिंदी का उच्चारण था वो कुछ लगान फिल्म में जैसा बोलते हैं कुछ वैसा था उसी तरीके का उच्चारण जरा यहाँ पढ़िए...
  • चोट संता अपनी पत्नी जीतो, के साथ घर पर था की तभी अचानक दरवाज़े पर होती है,संता दरवाज़ा खोलता है तो देखता है की सामने बंता अपनी टांगों के बीच अपने हाथों को दबाये खड़ा होता है...
  • पकड़ा गया बंता बंता एक बार में जाता है और एक जाम का आर्डर देता है और अपने सिर पर हाथ रख कर बैठ जाता है!जब वेटर वापस आता है तो वह देखता है कि बंता...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT