•  

    एक घर में चोर घुस गया, पति-पत्नि ने मिलकर चोर को पकड लिया

    पत्नि जो बहुत ही मोटी थी, चोर के कंधो पर बैठ गई और बोलीः सुनोजी

    आप जल्दी से पुलिस को बुला लाओ, तब तक मैं इसे पकड कर रखती हूं तभी इधर-उधर देखने लगा बीवीः अरे क्या देख रहे हो?

    पतिः मेरी चप्पल नहीं मिल रही.....

    चोर कराहते हुएः जल्दी कर भाई, मेरी ही पहन जा!
  • मैं खोल देता हूँ! नशा ज्यादा होने पर वह चाबी को ताले मे डाल नही पा रहा था, चाबी कभी इधर हो जाती कभी उधर, उसे परेशान देखकर एक सज्जन ने उसकी मदद करनी चाही...
  • सपने में! हम बस में सफर कर रहे थे अचानक बस ने नियंत्रण खो दिया और नदी में जा कर गिर गई हर कोई अपनी ज़िन्दगी बचाने के लिये तैर रहा था लेकिन तुम...
  • छुट्टी नहीं मिल सकती! सर कल हमने अपने घर कि पूरी सफाई करनी है और मेरी बीवी प्रीतो को इस काम के लिए मेरी मदद चाहिए काफी सामान है जो उठाकर इधर उधर करना है इसलिए मुझे...
  • बिल भिजवा देता हूँ! यह बात डॉक्टर साहब को कुछ जम गई अगले रोज उन्होंने भी पार्टी में मिले कुछ लोगों के नाम बिल बनाए और उन्हें भिजवाने ही वाले थे कि तभी उनका नौकर अन्दर आया और बोला...
  • रास्ता साफ़ है! पति सुनता रहा, और अचानक चीखकर बोला, साले, मैं क्या म्यूनिसिपैलिटी में काम करता हूं जब चीख-चिल्लाकर पति ने फोन पटक दिया, उसकी पत्नी ने प्यार से पूछा...