एक महिला एक तोता खरीदने के लिए एक दूकान में गयी! दुकानदार मैडम, ये तोता ले लीजिये ये तोता इंसानों की तरह बोलता है! महिला ने हैरान हो कर तोते से पूछा: अच्छा फिर ये बताओ की मैं तुम्हे कैसी लगती हूँ? तोता: एक नंबर की 'जुगाड़' लगती हो! महिला को गुस्सा आया और दुकानदार से बोली: ये तोता तो गाली देता है! दुकानदार तोते को अंदर ले गया और उसको खूब मारा! और तोते से पूछा कि अब गाली देगा? तो तोते ने डरते हुए जवाब दिया की अब नहीं दूंगा! दुकानदार ने बाहर आकर महिला से कहा: लीजिये अब बात कीजिये अब नहीं गाली देगा! महिला: अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे? तोता: तुम्हारा पति होगा! महिला: अगर दो आदमी आये तो? तोता : तुम्हारा पति और देवर! महिला: अगर तीन आये तो? तोता: तुम्हारा पति, देवर और भाई! महिला: अगर चार आदमी आये तो? तोता डर कर दुकानदार की तरफ हाथ जोड़ कर बोला: सर जी मैंने तो पहले ही कहा था कि ये 'जुगाड़' है! |