•  

    एक महिला एक तोता खरीदने के लिए एक दूकान में गयी!

    दुकानदार मैडम, ये तोता ले लीजिये ये तोता इंसानों की तरह बोलता है!

    महिला ने हैरान हो कर तोते से पूछा: अच्छा फिर ये बताओ की मैं तुम्हे कैसी लगती हूँ?

    तोता: एक नंबर की 'जुगाड़' लगती हो!

    महिला को गुस्सा आया और दुकानदार से बोली: ये तोता तो गाली देता है!

    दुकानदार तोते को अंदर ले गया और उसको खूब मारा!

    और तोते से पूछा कि अब गाली देगा? तो तोते ने डरते हुए जवाब दिया की अब नहीं दूंगा!

    दुकानदार ने बाहर आकर महिला से कहा: लीजिये अब बात कीजिये अब नहीं गाली देगा!

    महिला: अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे?

    तोता: तुम्हारा पति होगा!

    महिला: अगर दो आदमी आये तो?

    तोता : तुम्हारा पति और देवर!

    महिला: अगर तीन आये तो?

    तोता: तुम्हारा पति, देवर और भाई!

    महिला: अगर चार आदमी आये तो?

    तोता डर कर दुकानदार की तरफ हाथ जोड़ कर बोला:

    सर जी मैंने तो पहले ही कहा था कि ये 'जुगाड़' है!
  • जान छोटे सुराख में नहीं! अँधेरा इतना है सुराख नज़र नहीं आ रहा सुराख पर ऊँगली फेरो महसूस हो जाएगा वाह ऊँगली से तो अँधेरे में भी सुराख मिल गया जान अब आहिस्ता से अन्दर डाल दो पूरा
  • डॉक्टर को बुलाओ! संता भागता हुआ डॉक्टर को बुलाने दरवाजे कि तरफ भागा तभी उसके बेटे ने रोका और कहा कि बंता चाचू बिस्तर के नीचे नंगे पड़े है संता वापिस आया और...
  • बेवकूफ बीवियां! दूसरे दोस्त ने कहा ऐसा जरुर हो सकता है क्योंकि मेरी बीवी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है अभी पिछले हफ्ते उसने गाड़ी पर 4 लाख खर्च कर दिए...
  • बंता कि सेक्स लाइफ! बंता ने कहा मैं तो अपनी बीवी के साथ खूब सेक्स करता हूँ और वो सेक्स करते हुए बहुत आवाजें करती है पूरा कमरा उसकी आवाजों से गूंज उठता है...
  • फ्लेवर का चक्कर! लड़की ने कहा की ठीक है मैं आ जाऊँगी तुम केमिस्ट से कॉंडम ले आना संता बड़ा खुश हुआ की चलो इसी बहाने आज पहली बार कुछ करने का मौका...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT