•  

    एक बार एक पुजारी और वकील मर गए और दोनों स्वर्ग के दरवाजे पर खड़े हो गए, यमदूत ने उन दोनों को अन्दर भेजा और दोनों अन्दर चले गए!

    अन्दर एक और यमदूत खड़ा था जो उन दोनों को उनके कक्ष तक ले गया!

    पहले पुजारी को उसके कक्ष तक छोड़ा जो एक छोटा सा कमरा था जिसमें एक बिस्तर और छोटा सा डैस्क लगा था पुजारी ने यमदूत को धन्यवाद कहा और यमदूत वकील को लेकर उसके कक्ष कि तरफ चल पड़ा!

    जब वो दूसरे कक्ष के पास पहुँचा तो ये एक बहुत बड़ा कमरा था जिसमे डबल बेड, एक बड़ी अलमारी, किताबों से भरा हुआ रैक और एक सुन्दर औरत और भी बाकि सभी प्रकार की सुविधाओं से वो कमरा भरा हुआ था!

    वकील ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आया कि आपने पुजारी को एक छोटा सा कमरा दिया और मुझे सारी सुविधाओं से भरा ये इतना बड़ा कमरा?

    इस पर यमदूत बोला साहब हमारे पास यहाँ स्वर्ग में बहुत से पुजारी है पर वकील आप पहले हैं इसलिए!
  • टक्कर मार दी! शराबी हट गया और साइड पर एक घर के दरवाजे के सहारे खड़ा हो गया वहां उस को नींद आ गई सुबह घर के मालिक ने दरवाज़ा खोला तो शराबी नीचे गिर गया...
  • बुजुर्ग पति-पत्नी! आप दोनों यहां रहेंगे यहां हर तरह का आराम है, हर तरह की सुविधा उपलब्ध है नौकर-चाकर हमेशा आपकी सेवा में रहेंगे और हां आप जो भी जब भी खाना पीना चाहें आपको मिलेगा...
  • पांचवी मंजिल! पहली मंजिल पर लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष नाटे कद के हैं लड़कियां हंसकर अगली मंजिल पर बढ़ गईं, वहां लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष...
  • सब मर गए क्या! खेत मालिक दौड़ता हुआ आया सब कुछ देखकर उसने एक गढ्ढा खोदना शुरू किया और फिर उसमें नेताओं को दफना दिया कुछ दिन बाद पुलिस को बस के एक्सीडेंट के बारे में...
  • आलसी नौकर! अबे साले नौकर के बच्चे मैंने तुझे मच्छर मारने को कहा अभी तक तूने मारे नहीं, वो अब भी गुन-गुन कर रहे हैं आलसी नौकर मालिक मच्छर तो मैंने मार दिए थे...