ये कराटे जानता है!

  •  

    बंता और उसकी पत्नी प्रीतो जिस कस्बे में रहते थे वहां बहुत ज्यादा क्राइम होता था उनके कस्बे और पड़ोस में लगभग तीन चार घरों में चोरियों कि वारदातें घट चुकी थी बंता की पत्नी प्रीतो ने घर की रखवाली के लिए एक कुत्ता खरीदने की सोची!

    इसलिए प्रीतो एक दिन कुत्ता खरीदने के लिए बाजार चली गयी बाजार में उसे एक दुकान नजर आयी जिस पर लिखा था (डॉग फॉर सेल)!

    प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है प्रीतो को दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा मैं कैसे मान लूँ!

    तब दुकानदार ने कुत्ते को इशारा किया और कुत्ते ने वहां पड़ी एक कुर्सी तोड़ दी, फिर दुकानदार ने और कलाबाजियां दिखाने को कहा कुत्ते ने कराटे कि सारी कलाबाजियां दिखाई!

    फिर दुकानदार से प्रीतो ने कहा कि ये कुत्ता मुझे खरीदना है, और प्रीतो कुत्ता खरीदकर घर आ गयी घर आकर बंता ने जब कुत्ते को देखा तो हँसे बिना न रह सका और मजाकिया अंदाज में कहने लगा ये करेगा घर कि हिफाजत?

    इस पर प्रीतो ने कहा हाँ बिलकुल इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है बंता ने खीजते हुए कहा ये .... खाक कराटे जानता है?

    बस इतना कहने कि देर हुई और तब से बंता हॉस्पिटल में है!
  • स्वर्ग जाने का रास्ता! तभी वहां से एक बाबाजी कुछ इधर उधर देखते हुए बच्चे की तरफ आ रहे थे उसने बच्चे को देखा तो यकायक पूछ लिया बेटा जरा मुझे ये तो बताओ की ये पोस्ट ऑफिस कहाँ है...
  • पहला वकील! पहले पुजारी को उसके कक्ष तक छोड़ा जो एक छोटा सा कमरा था जिसमें एक बिस्तर और छोटा सा डैस्क लगा था पुजारी ने यमदूत को धन्यवाद कहा और यमदूत वकील को...
  • मेरी बीवी ले लो! कुछ दिन बाद वो अपने दोस्त के पास आता है और कहता है कि मैं बहुत परेशान हूँ समझ नहीं आता कि क्या करूँ उसका दोस्त पूछता है कि क्यों क्या हुआ...
  • टक्कर मार दी! शराबी हट गया और साइड पर एक घर के दरवाजे के सहारे खड़ा हो गया वहां उस को नींद आ गई सुबह घर के मालिक ने दरवाज़ा खोला तो शराबी नीचे गिर गया...
  • बुजुर्ग पति-पत्नी! आप दोनों यहां रहेंगे यहां हर तरह का आराम है, हर तरह की सुविधा उपलब्ध है नौकर-चाकर हमेशा आपकी सेवा में रहेंगे और हां आप जो भी जब भी खाना पीना चाहें आपको मिलेगा...