बंता और उसकी पत्नी प्रीतो जिस कस्बे में रहते थे वहां बहुत ज्यादा क्राइम होता था उनके कस्बे और पड़ोस में लगभग तीन चार घरों में चोरियों कि वारदातें घट चुकी थी बंता की पत्नी प्रीतो ने घर की
रखवाली के लिए एक कुत्ता खरीदने की सोची! इसलिए प्रीतो एक दिन कुत्ता खरीदने के लिए बाजार चली गयी बाजार में उसे एक दुकान नजर आयी जिस पर लिखा था (डॉग फॉर सेल)! प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है प्रीतो को दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा मैं कैसे मान लूँ! तब दुकानदार ने कुत्ते को इशारा किया और कुत्ते ने वहां पड़ी एक कुर्सी तोड़ दी, फिर दुकानदार ने और कलाबाजियां दिखाने को कहा कुत्ते ने कराटे कि सारी कलाबाजियां दिखाई! फिर दुकानदार से प्रीतो ने कहा कि ये कुत्ता मुझे खरीदना है, और प्रीतो कुत्ता खरीदकर घर आ गयी घर आकर बंता ने जब कुत्ते को देखा तो हँसे बिना न रह सका और मजाकिया अंदाज में कहने लगा ये करेगा घर कि हिफाजत? इस पर प्रीतो ने कहा हाँ बिलकुल इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है बंता ने खीजते हुए कहा ये .... खाक कराटे जानता है? बस इतना कहने कि देर हुई और तब से बंता हॉस्पिटल में है! |