संता और बंता का बिजनेस!

  •  

    संता और बंता कोई बिजनेस शुरू करने कि सोच रहे थे बहुत चर्चा के बाद उन्होंने ये फैसला किया कि होटल का बिजनेस शुरू करते है!

    उन्होंने होटल चलाने के लिए पहले एक अच्छी सी जगह देखी और फिर स्टाफ और अन्य सामग्री जो होटल के लिए आवश्यक होती है सब का प्रबंध किया फिर होटल का उदघाटन किया और काम शुरू कर दिया वो ग्राहकों का इन्तजार करने लगे एक दिन दो दिन... लगातार ऐसे ही 7 दिन बीत गए पर उनके पास कोई ग्राहक नहीं आया... जानते है क्यों?

    क्योंकि होटल के प्रवेशद्वार पर लिखा था 'आगंतुकों का' आना मना है (विजिटर्स नॉट अलाउड)!

    होटल का बिजनेस असफल होने के बाद उन्होंने फिर नया बिजनेस शुरू किया ऑटो गैराज का!

    उन्होंने गैराज को बहुत बढ़िया सजाया, गाड़ियों के स्पेयर पार्ट और दूसरे यंत्र एकत्रित कर, उन्होंने जल्दी ही गैराज का काम शुरू कर दिया वो चाहते थे कि उनके गैराज के बाहर बहुत सी गाड़ियाँ आये पर लगातार 7 दिन तक उनके गैराज में एक भी गाड़ी नहीं आयी... जानते है क्यों?

    क्योंकि उनका गैराज बिल्डिंग की पहली मंजिल पर था!
  • पत्र का जवाब! संता को पैसे नहीं देना चाहता था तो वो कोई बहाना सोचने लगा की अब क्या बहाना बनाऊं बहुत सोचने के बाद उसे एक उपाय सुझा और बंता एक पत्र लिखने लगा...
  • ये कराटे जानता है! प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि...
  • जो बात कही! उसने मुझे कहा था कि जो तमने कहा था वो बात मैंने तुमसे कही वो उससे मत कहना प्रीतो ने जवाब दिया कि मैंने उससे कहा कि तुम्हें वो न कहे जो मैं उससे कह रही हूँ...
  • स्वर्ग जाने का रास्ता! तभी वहां से एक बाबाजी कुछ इधर उधर देखते हुए बच्चे की तरफ आ रहे थे उसने बच्चे को देखा तो यकायक पूछ लिया बेटा जरा मुझे ये तो बताओ की ये पोस्ट ऑफिस कहाँ है...
  • पहला वकील! पहले पुजारी को उसके कक्ष तक छोड़ा जो एक छोटा सा कमरा था जिसमें एक बिस्तर और छोटा सा डैस्क लगा था पुजारी ने यमदूत को धन्यवाद कहा और यमदूत वकील को...