क्या मैं प्रार्थना कर सकता हूँ!

  •  

    संता और बंता एक मठ में धार्मिक सेवायें देने के लिए पहुंचे संता ने बंता को पूछा कि क्या जो धुम्रपान करता है, उसे धार्मिक सेवाएं देने का अधिकार है?

    बंता ने कहा तुम धर्मगुरु से क्यों नहीं पूछ लेते!

    बंता धर्मगुरु के पास जाता है और पूछता है 'गुरुजी क्या मैं प्रार्थना करते हुए धुम्रपान कर सकता हूँ?

    धर्मगुरु ने कहा नहीं बेटा, बिलकुल नहीं, इससे धर्म का निरादर होता है!

    संता वापिस बंता के पास आया और कहा कि धर्मगुरु ने ये सब कहा!

    बंता ने उसे कहा कि अरे संता तुमने प्रश्न ही गलत किया, अब मैं कोशिश करता हूँ!

    फिर बंता धर्मगुरु के पास जाता है और पूछता है कि गुरुजी क्या मैं धुम्रपान करते हुए प्रार्थना कर सकता हूँ?

    जिस का धर्म गुरु ने सहमति के साथ उतर दिया, बिल्कुल कर सकते हो बेटा, बिल्कुल कर सकते हो, तुम जब चाहो तब प्रार्थना कर सकते हो!
  • तुम आजाद हो! अगर वे इस टेस्ट को पास कर लेते तो उन्हें पागलखाने से सदा के लिए स्वस्थ घोषित कर के भेज दिया जाना था अगर स्वस्थ न होते तो अगले पांच साल तक वहीँ उसी...
  • कभी खान में काम किया है! इंटरव्यू लेने वाले ने कहा अरे, खान में बहुत गहराई में काम करना पड़ता है तुम जाओ तुमसे ये काम नहीं होगा बंता बाहर आ गया और संता से कहने लगा कि अगर...
  • मेरे साथ चलो! पर साहब मेरे पास तो छह बच्चे है और बीवी भी है दूसरे आदमी ने कहा उन्हें भी साथ लेकर आओ वे सब बड़ी मुश्किल से गाड़ी पर चढ़े और आपस में सट कर बैठ गए...
  • बीयर के लिए धन्यवाद! जब वह वापिस पहुंचा उसने देखा उसका गिलास खाली है और साथ में एक नोट लिखा है बीयर के लिए धन्यवाद बंता थोड़ा सा परेशान हुआ पर फिर से उसने एक बीयर का...
  • डॉक्टर की सलाह! डॉक्टर ने कहा मेरे पास इसके लिए एक बहुत बढ़िया इलाज है जब तुम्हारे पति शराब पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना उसमें थोड़ा सा नमक डालना और गरारे करना...