पॉलिटिक्स क्या है!

  •  

    बेटा: पापा 'पॉलिटिक्स' क्या है?

    बाप: तेरी माँ घर चलाती है उसे सरकार मान लो!

    मैं कमाता हूँ मुझे कर्मचारी मान लो

    कामवाली काम करती है उसे मजदूर मान लो!

    तुम देश की जनता!

    छोटे भाई को देश का भविष्य मान लो!

    बेटा: अब मुझे 'पॉलिटिक्स' समझ में आ गयी पापा!

    कल रात मैंने देखा की कर्मचारी मजदूर के साथ किचन में मज़े ले रहा था!

    सरकार सो रही थी!

    जनता की किसी को फ़िक्र नहीं थी और देश का भविष्य रो रहा था!
  • कोई जगह नहीं! वकील ने कहा मरने से एक हफ्ता पहले मैंने एक गूंगे और बहरे बच्चे को 1000 रूपए दिए यमदूत ने कहा ठीक है तुम यही ठहरो मैं पांच मिनट में यमराज जी से पूछ कर आता हूँ...
  • चश्मदीद गवाह! वकील थोड़ा सोचकर तो श्रीमान जी क्या आप जज साहब को बता सकते है कि आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि ये इतनी ही थी...
  • तुम शादीशुदा हो! वकील जोर से चिल्लाकर क्या तुम पहले से ही शादीशुदा हो जी हाँ साहब गवाह ने बड़ी धीमी आवाज में कहा तुमने किससे शादी की है वकील ने पूछा एक औरत के...
  • लॉटरी जितवा दो! वह मंदिर में गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा हे भगवान मेरी मदद करो मेरा सारा बिजनेस ठप्प पड़ गया और मेरे पास एक भी पैसा नहीं बचा है अब...
  • बहुत शर्म आती है! मेरे पापा ने हमारे घर का किराया दिया माँ ने घर में खाने पीने का सामान भर दिया मेरी बहन ने कपड़े दिए और चाचा चाची ने कार खरीद कर दी मुझे तो बहुत शर्म आती है...