हमने भी कहानी सुनी है!

  •  

    एक टोपी बेचने वाला दरख्त के नीचे आराम कर रहा था की अचानक कुछ बंदर उसकी सारी टोपियाँ उठा कर ले गए!

    इन्सान की नक़ल करते बंदर को ख्याल आया तो आदमी ने अपनी टोपी उतार के नीचे फेंकी तो बंदरो ने भी वैसा ही किया!

    और आदमी अपनी टोपियाँ उठा के चला गया घर जाकर उसने ये वाकया अपने पोते को सुनाया!

    इत्तिफाक से सालों बाद पोता भी टोपियाँ बेचते हुए उस दरख्त के नीचे आ बैठा और बंदर फिर टोपियाँ ले गए!

    उसे अपने दादा की सुनाई हुई कहानी याद आई और उसने अपने सिर की टोपी उतार कर नीचे फ़ेंक दी!

    एक बन्दर पेड़ से नीचे आया उसने टोपी को उठाया और आदमी को एक थप्पड़ मार कर बोला!

    अबे तू क्या सोचता है क्या हमारा दादा हमको कहानी नही सुनाता होगा!
  • पॉलिटिक्स क्या है! मैं कमाता हूँ मुझे कर्मचारी मान लो कामवाली काम करती है उसे मजदूर मान लो तुम देश की जनता छोटे भाई को देश का भविष्य मान लो...
  • लड़ाई अलग अलग लड़कों की गर्लफ्रैंड अपने अपने बॉयफ्रैंड से इस प्रकार लड़ रही थी पायलेट की गर्लफ्रैंड ज्यादा मत उड़ समझा टीचर की मुझे मत सिखाओ समझे...
  • कोई जगह नहीं! वकील ने कहा मरने से एक हफ्ता पहले मैंने एक गूंगे और बहरे बच्चे को 1000 रूपए दिए यमदूत ने कहा ठीक है तुम यही ठहरो मैं पांच मिनट में यमराज जी से पूछ कर आता हूँ...
  • चश्मदीद गवाह! वकील थोड़ा सोचकर तो श्रीमान जी क्या आप जज साहब को बता सकते है कि आप इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो कि ये इतनी ही थी...
  • तुम शादीशुदा हो! वकील जोर से चिल्लाकर क्या तुम पहले से ही शादीशुदा हो जी हाँ साहब गवाह ने बड़ी धीमी आवाज में कहा तुमने किससे शादी की है वकील ने पूछा एक औरत के...