एक दिन स्कूल में अध्यापक ने बच्चों को एक प्रश्न पूछा बच्चों बताओ सबसे पहले हमारे शरीर का कौन सा अंग स्वर्ग जाता है? सबसे पहले पप्पू ने हाथ उठाया अध्यापक ने देखा की पप्पू ने हाथ उठाया है और जब भी वह हाथ उठाता है तो कुछ न कुछ गलत बोलता ही है इसलिए पहले और बच्चों से पूछ लेता हूँ और सबसे अंत में पप्पू से पूछुंगा! अध्यापक ने सबसे पहले गुड्डी से पूछा बताओ हमारे शरीर का कौन सा अंग सबसे पहले स्वर्ग जाता है? गुड्डी ने झट से जवाब दिया सर मुझे लगता है सबसे पहले दिमाग जाता है क्योंकि दिमाग ही निश्चित करता है हमें क्या करना है! अध्यापक ने उसे शाबाश कहते हुए बिठा दिया फिर एक और बच्चे को वही प्रश्न पूछा! बच्चे ने बहुत ही समझदारी से कहा सर मुझे लगता है सबसे पहले हमारा दिल जाता है क्योंकि दिल में हमारे प्यार होता है और जिससे हम प्यार करते है दिल पहले ही उसके पास चला जाता है! अध्यापक ने उसे भी शाबाश कहते हुए बिठा दिया! इसी बीच पप्पू ने फिर से अपना हाथ उठा दिया, अध्यापक ने न चाहते हुए भी पप्पू से कह दिया कि चलो अब तुम बताओ! पप्पू खड़ा हुआ और कहने लगा सर मुझे लगता है की सबसे पहले पाँव स्वर्ग में जाते है, अध्यापक ने ऐसा जवाब सुनकर पप्पू को शाबाशी दी और कहा कि पप्पू जरा बताओ पाँव सबसे पहले स्वर्ग में कैसे जाते है? पप्पू ने कहा सर कल रात को मैं मम्मी पापा के कमरे के सामने जा रहा था तो मुझे अंदर से आवाजें सुनाई दी मैंने अंदर देखा तो मम्मी की टांगें हवा में थी और मम्मी कह रही थी! हे भगवान मैं आ रही हूँ, मैं आ रही हूँ! |