बुद्धिमान कौन!

  •  

    संता बंता और उनका एक दोस्त एक द्वीप पर फंस जाते है वे तीनों मन से भगवान को याद करते है और भगवान उनके सामने प्रकट हो जाते है!

    भगवान उन्हें एक इच्छित वस्तु मांगने के लिए बोलता है, भगवान सबसे पहले संता को अपनी इच्छा जाहिर करने के लिए बोलता है!

    संता भगवान से कहता है कि भगवान मुझे बुद्धिमान बना दो!

    भगवान ने कहा तथास्तु!

    संता तैरकर उस द्वीप से नदी के किनारे पहुँचता है!

    अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो!

    भगवान कहता है तथास्तु!

    बंता एक नाव बनाकर नांव में बैठकर द्वीप से नदी के किनारे तक पहुंचता है!

    अब तीसरा उनका दोस्त भगवान के सामने अपनी इच्छा जाहिर करता है, भगवान मुझे संता और बंता से भी बुद्धिमान बना दो!

    भगवान उसे भी कहता है तथास्तु!

    उनका दोस्त पुल पर से चलते हूए नदी के किनारे तक पहुँचता है!
  • लिपस्टिक के दाग! उसे ये पता ही नहीं चलता था कि ऎसी हरकत कौन सी लड़कियां करती है एक दिन उसने सभी लड़कियों को इकट्ठे होने को कहा और उन्हें सीधी चेतावनी दे दी की अगर...
  • बदसूरत बच्चा! महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी उसके साथ...
  • पीढ़ी का अन्तराल! मैं जानता हूँ मुझे ये चीजें इस घर में कभी नहीं मिल सकती इसलिए मैं घर छोड़ कर जा रहा हूँ मुझे रोकने की कोशिश मत करो इसके साथ ही उसने जोर से दरवाजा...
  • बच्चे कि परवरिश! पापा ने कहा है कि मैं अब 18 साल की हो गयी हूँ तो ये उनका मेरी परवरिश के लिए आखिरी चैक है! अब मैं तुम्हारे चहेरे के भाव देखने के लिए रुकी...
  • बड़ी सीधी बात है! वकील ने मुलजिम से मुखातिब होते हुए पूछा हाँ तो जब तुम घर आये तो तुमने देखा की तुम्हारी बीवी किसी और के साथ बिस्तर पर थी मुलजिम ने कहा जी हाँ ये बिल्कुल ठीक है...