किस्सा दोस्ती का!

  •  

    दो बूढ़े आदमी काफी सालों से अच्छे दोस्त थे दोनों की उम्र अब लगभग 90 वर्ष के आसपास होगी!

    एक दिन उनमें से एक दोस्त बहुत बीमार हो गया उसका दूसरा दोस्त उसे रोज मिलने के लिए आता था और रोज वे अपने दोस्ती के किस्से दोहराते थे!

    उन्हें लगभग अब यकीन हो चला था कि जो बीमार था वह चंद दिनों का ही मेहमान है!

    एक दिन उसके बूढ़े दोस्त ने बिस्तर पर पड़े अपने दोस्त से कहा, देखो जब तुम मर जाओगे, मेरे लिए एक काम जरुर करना!

    बिस्तर पर पड़े दोस्त ने पूछा, कौन सा काम?

    तुम मरने के बाद स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है या नहीं खेलते इसके बारे में मुझे जरुर बताओगे!

    दोनों ही क्रिकेट के बहुत दिवाने थे क्यों नही! जरुर बिस्तर पर पड़े दोस्त ने कहा!

    और एक दो दिन में ही बीमार पड़ा दोस्त भगवान को प्यारा हो गया!

    कुछ दिन बाद जो जिंदा बूढ़ा दोस्त था उसे नींद में अपने मरे हुए दोस्त की आवाज सुनाई दी!

    तुम्हारे लिए मेरे पास दो खबरें है...एक बुरी और एक अच्छी ...

    अच्छी खबर यह है कि स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है!

    और उसने सपने में ही बड़बड़ाते हुए पूछ लिया और बुरी खबर?

    दूसरे दोस्त ने कहा बुरी खबर यह है कि तुम्हें आने वाले बृहस्पतिवार के मैच में बोलिंग करनी है!
  • बुद्धिमान कौन! अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो! भगवान कहता है तथास्तु बंता एक नाव बनाकर...
  • तीन ठेकेदार! जैसे ही वे स्वर्ग के अंदर जाने लगे दूत ने उन्हें रोका और कहा अन्दर जाने से पहले आप तीनों को मैं बता दूँ कि अन्दर जाने वाले इस गेट की मरम्मत करनी है...
  • लिपस्टिक के दाग! उसे ये पता ही नहीं चलता था कि ऎसी हरकत कौन सी लड़कियां करती है एक दिन उसने सभी लड़कियों को इकट्ठे होने को कहा और उन्हें सीधी चेतावनी दे दी की अगर...
  • बदसूरत बच्चा! महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी उसके साथ...
  • पीढ़ी का अन्तराल! मैं जानता हूँ मुझे ये चीजें इस घर में कभी नहीं मिल सकती इसलिए मैं घर छोड़ कर जा रहा हूँ मुझे रोकने की कोशिश मत करो इसके साथ ही उसने जोर से दरवाजा...