मैं भी नहीं जानता!

  •  

    बंता और उसका बेटा एक दिन मछलियाँ पकड़ने गए हुए थे, काफी देर तक वे दोनों नाव पर बैठे रहे पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा!

    उसका बेटा बोर हो रहा था, उसने अपने पापा से ऐसे ही इधर उधर की बातें शुरू कर दी!

    बातों बातों में उसने अपने पापा से पूछ लिया... पापा ये तो बताओ ये नाव तैरती कैसे है?

    बंता ने थोड़ी देर सोचा और जवाब दिया बेटा ये तो ठीक से मैं भी नहीं जानता!

    बच्चा थोड़ी देर चुप रहा फिर से उसने अपने पापा को पूछा पापा ये तो बताओ मछलियाँ पानी के अन्दर रहकर सांस कैसे लेती है?

    बंता ने फिर से वही जवाब दिया ये तो मैं भी ठीक से नहीं जानता!

    थोड़ी देर बाद बच्चे ने फिर से पूछा पापा आसमान नीला क्यों है?

    बंता ने एक बार फिर से वही जवाब दिया ये तो मैं भी ठीक से नहीं जानता!

    बच्चा दु:खी हो गया और नाराज होकर अपने पापा से कहने लगा... पापा क्या आपको लगता है कि मैंने आपसे जो प्रश्न पूछे वो गलत थे?

    बंता ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा नहीं बेटा, बिल्कुल नहीं अगर तुम प्रश्न नहीं पूछोगे तो फिर तुम कुछ भी नहीं सीख सकोगे!
  • किस्सा दोस्ती का! तुम मरने के बाद स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है या नहीं खेलते इसके बारे में मुझे जरुर बताओगे दोनों ही क्रिकेट के बहुत दिवाने थे क्यों नही! जरुर बिस्तर पर पड़े दोस्त...
  • तुम तो कमाल हो! वह अपने पति से कहती है देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग मोटी और गंदी दिख रही हूं अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है मेरा मूड ठीक करने...
  • बुद्धिमान कौन! अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो! भगवान कहता है तथास्तु बंता एक नाव बनाकर...
  • तीन ठेकेदार! जैसे ही वे स्वर्ग के अंदर जाने लगे दूत ने उन्हें रोका और कहा अन्दर जाने से पहले आप तीनों को मैं बता दूँ कि अन्दर जाने वाले इस गेट की मरम्मत करनी है...
  • लिपस्टिक के दाग! उसे ये पता ही नहीं चलता था कि ऎसी हरकत कौन सी लड़कियां करती है एक दिन उसने सभी लड़कियों को इकट्ठे होने को कहा और उन्हें सीधी चेतावनी दे दी की अगर...