तुम्हारा कोई दोष नहीं!

  •  

    एक शराबी की पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर मायके चली गई बॉस ने भी नौकरी से निकाल दिया!

    हैरान परेशान वह अपने घर में अकेला बैठा था कि तभी उसकी नज़र अलमारी में लगी शराब की बोतलों पर पड़ गई गुस्से में वह उठा और एक खाली बोतल उठाकर दीवार में दे मारी कमबख्त, तेरी वजह से मेरी बीवी मुझे छोड़कर चली गई!

    फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया हरामजादी, तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए!

    तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया तेरी वजह से मेरी नौकरी चली गई!

    जैसे ही उसने चौथी बोतल उठाई, तो वह भरी हुई थी, उसे संभालकर दूसरी अलमारी में रखते हुए बोला मेरे दोस्त, तुम ज़रा एक तरफ हो जाओ, मुझे मालूम है इस सब में तुम्हारा कोई दोष नहीं है!
  • तुम भूल जाओगे! डॉक्टर ने बारीकी से उनका परीक्षण किया और बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं उसने उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों...
  • तलाक चाहता हूँ! उसने कहा जब से हम लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है सबसे पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका फिर सिगरेट फिर...
  • नींद नहीं आती कुछ हफ्ते बाद संता वापिस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से कहने लगा डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी...
  • अब तुम बताओ संता उनकी बात चुपचाप सुन रहा था तब वे दोनों संता की तरफ मुड़े और उससे पूछने लगे यार तुम भी कुछ कहो अपने बारे में कि तुम किस तरह से अपनी बीवी...
  • बेरोक टोक बातें! संता और बंता एक लोकल बार में बैठे बीयर पी रहे थे जब संता ने बंता से कहा अगर मैं तुम से एक प्रश्न पूछूँ तो तुम वादा करो कि तुम उसका जवाब मुझे बिल्कुल...