संता अपने बेटे को खरीददारी सिखा रहा था, संता दुकानदार बना और उसका बेटा खरीददार! बेटा: एक लीटर आलू देना! संता: नहीं बेटा, आलू किलो में आता है! बेटा: अच्छा तो एक किलो सोना दे दो! संता: नहीं बेटा, सोना किलो में खरीदने की चीज नहीं है वह तो तोले के हिसाब से बिकता है वह भी ज्वेलर्स के यहां! आखिर संता उकता गया और बोला कि मैं खरीददार बनता हूं और तुम दुकानदार बनो! संता: एक किलो गुड़ देना! बेटा: किसमें दूं? बोतल लाए हैं? |