किस्सा तो सुनाओ

  •  

    एक बंदूकधारी घुड़सवार अपनी यात्रा के दौरान एक जगह चाय पीने के लिये रुका उसने अपना घोड़ा चाय के होटल के पास एक पेड़ से बांध दिया और अंदर चाय पीने चला गया जब वह लौटा तो पाया कि उसका घोड़ा जगह पर नहीं है किसी ने उसे चुरा लिया था!

    घुडसवार ने बंदूक से एक हवाई फायर दागा और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा जिसने भी मेरा घोड़ा चुराया है वो सुन ले मैं चाय पीने अंदर जा रहा हूं इस बीच अगर मेरा घोड़ा वापस जगह पर नहीं मिला तो याद रखना …. इस जगह वही हाल करूंगा जो घोड़ा चोरी होने पर मैंने भटिंडा में किया था!

    चाय पीकर जब वह लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर वापस बंधा था वह उस पर सवार होकर चलने लगा तभी होटल वाले ने आवाज देकर उसे रोका भाई, जरा वो किस्सा तो सुनाते जाओ भटिंडा में आखिर आपने क्या किया था?

    करना क्या था वहां से पैदल ही चला गया था!
  • उसका नाम क्या है? जब बंता की पत्नी रसोई में थी तो संता ने कहा मुझे लगता है कि यह कमाल की बात है कि इतने सालों के बाद भी तुम अपनी पत्नी को इतने प्यारे नामों से बुलाते हो...
  • तुम्हारा कोई दोष नहीं! फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया हरामजादी तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया तेरी वजह...
  • डॉक्टर साहब हैं! इसमें शर्माने की क्या बात है सामने ही तो डॉक्टर बंता का घर है चले जाओ संता रात के 2 बजे किसी के घर जाते हुए अच्छा नहीं लगता है डॉक्टर का तो फ़र्ज़ यही है...
  • तुम भूल जाओगे! डॉक्टर ने बारीकी से उनका परीक्षण किया और बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है बुढ़ापे में इस तरह के लक्षण स्वाभाविक हैं उसने उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों...
  • तलाक चाहता हूँ! उसने कहा जब से हम लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है सबसे पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका फिर सिगरेट फिर...