•  

    संता अपने लाल-लाल कानों के साथ डॉक्टर के पास पहुंचा!

    डॉक्टर ने पूछा अरे ये तुम्हारे कानों को क्या हुआ?

    संता ने कहा मैं कपड़ों को प्रैस कर रहा था उतने में फ़ोन की घंटी बजी मैंने फ़ोन उठाने के बजाय प्रैस उठा लिया और कान से लगा लिया!

    डॉक्टर: अरे ये तो बहुत बुरा हुआ पर ये दूसरे कान को क्या हो गया?

    संता: साहब कमबख्त फ़ोन की घंटी फिर से बज गयी और.....
  • कल कहाँ थे! रात को संता दवा खाकर सो गया सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था दवा ने तो कमाल ही कर दिया था वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा...
  • किस्सा तो सुनाओ चाय पीकर जब वह लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर वापस बंधा था वह उस पर सवार होकर चलने लगा तभी होटल वाले ने आवाज देकर उसे रोका भाई...
  • दुकानदार संता! नहीं बेटा सोना किलो में खरीदने की चीज नहीं है वह तो तोले के हिसाब से बिकता है वह भी ज्वेलर्स के यहां आखिर संता उकता गया और बोला कि मैं खरीददार...
  • उसका नाम क्या है? जब बंता की पत्नी रसोई में थी तो संता ने कहा मुझे लगता है कि यह कमाल की बात है कि इतने सालों के बाद भी तुम अपनी पत्नी को इतने प्यारे नामों से बुलाते हो...
  • तुम्हारा कोई दोष नहीं! फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया हरामजादी तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया तेरी वजह...