फर्क कैसे करें!

  •  

    संता और बंता ने दो घोड़े ख़रीदे उनके पड़ोसी उनके घोड़े देखकर जलने लगे, उनको घोड़े खरीदकर एक समस्या आयी कि वे दोनों उन घोड़ों में फर्क नहीं कर पाते थे कि कौन सा घोड़ा किसका है !

    फिर एक दिन संता ने अपने घोड़े का उल्टा कान थोड़ा सा काट दिया ताकि उसे अपने घोड़े को पहचानने में ज्यादा परेशानी न हो पर उनके पड़ोसी ने जब यह देखा तो उन्होंने चुपके से बंता के घोड़े का भी वही कान थोड़ा सा काट दिया!

    संता और बंता कन्फ्यूज हो गए फिर अगले दिन संता ने अपने घोड़े के शरीर के हिस्सों को थोड़ा-थोड़ा काट दिया उनके पड़ोसी ने बंता के घोड़े को भी वैसे ही काट दिया!

    आख़िरकार संता ने अपने घोड़े की एक टांग काट दी उनके पड़ोसी ने बंता के घोड़े की भी एक टांग काट दी जब वे सुबह जगे तो वही स्थिति थी!

    अब वे परेशान हो गए कि अपने अपने घोड़ों में कैसे फर्क करें दोनों सोच विचार में लगे हुए थे तभी दोनों एक साथ खड़े हुए और संता बोला ठीक है, तुम काले वाला रखो और मैं सफ़ेद वाला रखता हूँ!
  • झगड़ा हो जाएगा! कुछ देर बाद संता फिर आया और पप्पू से बोला मैं तेरी मां से बहुत प्यार करता हूँ समझा पप्पू ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और संता फिर से कहीं...
  • कल कहाँ थे! रात को संता दवा खाकर सो गया सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था दवा ने तो कमाल ही कर दिया था वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा...
  • किस्सा तो सुनाओ चाय पीकर जब वह लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर वापस बंधा था वह उस पर सवार होकर चलने लगा तभी होटल वाले ने आवाज देकर उसे रोका भाई...
  • दुकानदार संता! नहीं बेटा सोना किलो में खरीदने की चीज नहीं है वह तो तोले के हिसाब से बिकता है वह भी ज्वेलर्स के यहां आखिर संता उकता गया और बोला कि मैं खरीददार...
  • उसका नाम क्या है? जब बंता की पत्नी रसोई में थी तो संता ने कहा मुझे लगता है कि यह कमाल की बात है कि इतने सालों के बाद भी तुम अपनी पत्नी को इतने प्यारे नामों से बुलाते हो...