मुकदमा समाप्त!

  •  

    एक ही मोहल्ले में रहने वाली सात औरतों में झगड़ा हो गया और बात यहाँ तक बढ़ गयी कि मामला अदालत तक जा पहुंचा!

    जब मुकदमें में आवाज लगी तब सभी औरतों ने जज के सामने भीड़ लगा ली, और अपनी-अपनी बात कहने लगीं, वहां इतना शोर हो गया कि कुछ क्षणों के लिए जज भी बौखला गया!

    स्त्रियों की चीख-पुकार मचती रही!

    आर्डर-आर्डर जज ने कई बार हथौड़ा मेज पर मारा!

    जब शांति हो गई, तब जज ने कहा सबसे पहले, सबसे अधिक आयु की स्त्री अपनी बात सुनाए...

    .

    .

    .

    और मुकदमा समाप्त हो गया!
  • नरक की सैर! यमदूत उन्हें दूसरे नरक कक्ष में ले गया यह कक्ष सैंकड़ों आदमियों से भरा हुआ था वहां बेहद गर्मी थी और धुआं फैला हुआ था चारों ओर चीख पुकार का माहौल था...
  • माँ बनने वाली है! सारी बात जान कर वह युवा डाक्टर के कैबिन में आया और उसे डाटते हुए बोला तुम्हारा दिमाग तो ठीक है 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने...
  • संता और रेलगाड़ी! अगले स्टेशन पर रेलगाड़ी चालक को पकड़ा गया तो पता चला कि चालक संता सिंह था उससे पूछताछ हुई और उससे कुछ सवाल पूछे गये संता सिंह ने बताया कि एक...
  • ऐसा मत करो! यह सब नजारा देखकर संता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया उसने वह नई-नई खरीदी हुई पिस्तौल सामने अपनी बीवी पर तानी फिर दुखी होकर इरादा बदलते...
  • पांच रूपए! इंस्पेक्टर गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो अब संता की बारी आई वह बहुत डर गया था फिर संता डरते-डरते बोला हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं...