यह एक आम बात है कि जब घर में नयी बहू आती है तो सब कुछ बदल जाता है नयी बहू का स्वागत पति के घर में बड़े ही पारम्परिक तरीके से किया जाता है ऐसे ही एक परिवार में जब एक बहू आयी तो उसने नए परिवार में अपनी बात कुछ इस तरह रखी: मेरे प्यारे परिवार वालों आप लोगों ने जिस प्यार से मेरा अपने परिवार में स्वागत किया है उसके लिए बहुत धन्यवाद करती हूँ मैं यहाँ आप लोगों के बीच नयी हूँ, इसका मतलब यह नही कि मैं आप लोगों के जीने के तरीके व दिनचर्या में कोई बदलाव लाऊंगी, मैं यह कभी नही कर सकती चाहे मैं कई सालों तक भी आप लोगों के साथ रहूँ! ससुर ने पूछा बेटी तुम्हारा कहने का क्या मतलब है? बहू ने कहा मेरा कहने का मतलब है कि जो खाना पकाता है वो वैसे ही खाना पकाए, जो बर्तन साफ़ करता है वह वैसे ही बर्तन साफ़ करे, जो कपड़े धोता है वो वैसे ही कपड़े धोये, जो घर की सफाई वगैरा करता है वो वैसे ही सफाई करे और बाकि जो भी काम घर में होते है वो वैसे ही होने चाहिए जैसे मेरे आने से पहले होते थे! सास ने पूछा तो फिर तुम्हें किसलिए लायें है बहूरानी? बहू ने कहा मैं तो बस आपके बेटे के मनोरंजन के लिए हूँ! |