पप्पू का गणित!

  •  

    पप्पू गणित में काफी कमज़ोर था, अतः उसके माता-पिता ने उसका नामांकन एक कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया!

    अपने नए स्कूल से पहले दिन वापस आते ही वह सीधा अपने कमरे में जाकर गणित के गृहकार्य करने लगा रात का खाना खाने के बाद वह फिर ऊपर अपने कमरे में जा कर जोड़ घटाव करने लगा!

    उसकी माँ उसके कमरे में जाती है और कहती है, तुम अपमे होमवर्क के लिए अत्यधिक कठिन परिश्रम कर रहे हो!

    हाँ पप्पू उत्तर देता है, आज जब मैंने उस आदमी को जोड़ के चिन्ह के सामने झुकते देखा तो, मैंने समझा कि वह किसी को मूर्ख नहीं बना रहा है!
  • संता का रक्षक! संता घबराहट में इधर उधर देखने लगा तभी एक ईंट आकर उसके पैर के पास गिरी संता ने चारों और नजर दौड़ाई पर उसे वो आवाज देने वाला कहीं नजर...
  • बीमार संता! रोज़ सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो घोड़े की तरह भाग के ऑफिस जाते हो गधे की तरह दिनभर काम करते हो घर आकर परिवार पर कुत्ते की तरह भोंकते...
  • गौर करने के बाद! संता ने थोड़ी देर पहले कुछ सोचा फिर वहां से चला गया एक घंटे बाद फिर लौटकर आया उसने दीवार पर लिखे हुए को मिटा दिया और उसके स्थान पर लिखा...
  • ये पहली बार है! दरअसल संता और उसकी पत्नी अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिद्द हो चुके थे उनके बारे में यह कहा जाता था कि उनके...
  • घड़ा कहाँ है? संता पानी है बंता हाँ घड़े में संता घड़ा कहाँ है बंता रसोई में संता रसोई कहाँ है बंता घर में संता घर कहाँ है बंता लक्सर में संता लक्सर कहाँ है बंता उत्तराखंड में...