संता बंता की यात्रा!

  •  

    संता और बंता दक्षिण अफ्रीका के एक आइलैंड में किसी जनजाति के जीवन शैली के अध्ययन के लिए गए जब वे वहां नाव से जा रहे थे तो उनकी नाव समुद्री तूफान के आने से डगमगाने लगी और वे दोनों तूफान आने से अलग अलग हो गए!

    कुछ महीनों के बाद संता अपनी नाव लेकर अपने आईलैंड से दूर निकाल गया और वह दूसरे आइलैंड पर पहुँच गया!

    जब वहां पहुंचा तो वह बंता को देखकर काफी खुश हो गया उसने देखा बंता वहां के स्थानीय लोगों के साथ कुछ बातें कर रहा है!

    संता ने बंता से पूछा बंता कैसा लग रहा है तुम्हें यहाँ?

    बंता बहुत अच्छा उसने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं इन लोगों के साथ इनकी भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूँ और एक चमत्कार इनकी भाषा का मैं तुम्हें दिखाता हूँ!

    बंता ने उन लोगों की तरफ देखा और ताड़ के पेड़ की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है?

    सभी लोगों ने एक साथ मिलकर जवाब दिया उमांगो-गोंग (umangon gong)!

    फिर उसने पहाड़ी की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है?

    उन सभी ने फिर से कहा उमांगो गोंग!

    तब बंता ने कहा तुमने देखा इन्होने ताड़ के पेड़ और पहाड़ी को बोलने के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया!

    संता ने कहा वाकई ये तो सच में हैरानी की बात है जिस आइलैंड में मैं रहता हूँ वहां इसका मतलब तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) होता है!
  • शोर मत करो! पास वाले घर से एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ तभी उन में से एक शराबी बोला अरे क्या आप बता...
  • सिर्फ दो! वे चले गए और जब शाम को वापिस आये तो फोरमैन के सामने खड़े हो गए फोरमैन ने पहले ग्रुप के लीडर से पूछा हाँ तो कितने खम्बे लगाये तुमने जवाब मैं...
  • सबसे तेज कौन! दूसरा लड़का अरे मेरे पापा तो तुम्हारे पापा से कई गुना तेज है वे इतने तेज है कि जब वे गोली चलाते है तो टार्गेट पर पहुँचने से पहले ही भागकर उसे पकड़ लेते है...
  • वैक्यूम क्लीनर! बंता ने जल्दी से दरवाजे के बीच में अपनी टांग को रखा और दरवाजे को खोलते हुए बोला देखिये मैडम मेरी बात तो सुनिए बस एक बार मैं आपको इसका...
  • तेज गति से! बंता ने अपनी साईकिल को मारुति से बाँध दिया और उसे हिदायत देने लगा मैं अपनी साईकिल कि घंटी को एक बार बजाऊंगा अगर मुझे साईकिल कि गति...