•  

    टीचर: जब तुम बड़े हो जाओगे तो क्या करोगे?

    स्टुडेंट: फसबुकिंग!

    टीचर: मेरा कहने का मतलब है तुम क्या बनोगे?

    स्टुडेंट: फेसबुक पृष्ठों का व्यवस्थापक!

    टीचर: हे भगवान ....मेरा मतलब है तुम बड़े होकर क्या प्राप्त करना चाहते हो?

    स्टुडेंट: फेसबुक व्यस्थापक अधिकार!

    टीचर: अरे बेवकूफ! मेरा मतलब है तुम अपने माता पिता के लिए क्या करोगे?

    स्टुडेंट: मैं उनके लिए फेसबुक पर अलग से 'मेरे माता पिता' के नाम से एक पृष्ठ खोलूँगा!

    टीचर: नालायक ....तुम्हारे मम्मी पापा तुमसे क्या चाहते हैं?

    स्टुडेंट: मेरा फेसबुक पासवर्ड!

    टीचर: हे भगवान! तुम्हारे जीवन का उद्देश्य क्या है?

    स्टुडेंट: फेसबुक .....................पर कभी भी आपकी किताबों को फेस न करना!
  • संता बंता की यात्रा! कुछ महीनों के बाद संता अपनी नाव लेकर अपने आईलैंड से दूर निकाल गया और वह दूसरे आइलैंड पर पहुँच गया जब वहां पहुंचा तो वह बंता को....
  • तीन इच्छाएं! एक दिन रास्ते में उसे एक पुराना सा दीपक मिला महिला ने उसे उठाकर रगड़ा तो उसमें से एक जिन्न प्रकट हुआ जिन्न ने महिला से कहा कि वह कोई...
  • शोर मत करो! पास वाले घर से एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ तभी उन में से एक शराबी बोला अरे क्या आप बता...
  • सिर्फ दो! वे चले गए और जब शाम को वापिस आये तो फोरमैन के सामने खड़े हो गए फोरमैन ने पहले ग्रुप के लीडर से पूछा हाँ तो कितने खम्बे लगाये तुमने जवाब मैं...
  • सबसे तेज कौन! दूसरा लड़का अरे मेरे पापा तो तुम्हारे पापा से कई गुना तेज है वे इतने तेज है कि जब वे गोली चलाते है तो टार्गेट पर पहुँचने से पहले ही भागकर उसे पकड़ लेते है...