रास्ता साफ़ कर देना!

  •  

    संता की घास काटने वाली मशीन ख़राब हो गयी उसकी बीवी ने उसे घर में ही मशीन ठीक करने की सलाह दी पर वह ठीक तो हुई नही पूरी तरह से खराब हो गयी फिर कहीं जाकर उसे रिपेयर करने के लिए ले गया!

    काफी दिन हो गए थे पर मशीन ठीक नही हुई घर के सामने लोन पर घास भी काफी बड़ी हो गयी थी उसकी बीवी ज्यादातर घर पर रहती तो उसे वह घास बहुत बुरी लगती!

    एक दिन जब संता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बीवी एक बहुत ही छोटी कैंची से घास काट रही थी वह थोड़ी देर तक गौर से अपनी पत्नी को देखता रहा फिर घर के अन्दर गया और कुछ ही क्षणों में बाहर आ गया और उसके हाथ में टूथब्रुश था उसने उसे अपनी पत्नी की तरफ फैंका!

    जब तुम घास काटकर ख़त्म कर दो तुम इससे रास्ता भी साफ़ कर देना!
  • शरारत! एक दिन घर की तरफ वापिस आते हुए उसे एक शरारत सूझी उसने अपनी पत्नी से कहा सुनो ...देखो तुम्हें इस नाव को किनारे तक पहुँचाना है और मुझे...
  • कोई फर्क नही पड़ता! शादी के तीन महीने के बाद पप्पू ने नोट किया कि उसकी बीवी उसे कुछ ज्यादा ही नजरंदाज कर रही है, अब तो बस वह किसी खास मौके पर ही उसके साथ...
  • जोर से मार! बूढ़ा काफी चिढ़चिढ़ा और सख्त स्वभाव का था उसने संता को कहा कि वह ज्यादा सवाल मत पूछा करे जो उसे कहा जाये उसे चुपचाप किया करे एक दिन...
  • फोन ए फ्रेंड! संता ने थोड़ी देर सोचा फिर कहा मैं अपनी अंतिम लाइफलाइन का प्रयोग करना चाहता हूँ मैं अपने दोस्त बंता को फ़ोन करना चाहूँगा बंता को फोन लगाया...
  • मेरे पास दिमाग है! संता ने मुक्का बनाया और पूरे जोर से उस आदमी को मारा वह आदमी थोड़ा सा एक तरफ को हो गया और संता का मुक्का सीधा पेड़ पर लगा उसे हाथ में...