बेमतलब की बातचीत!

  •  

    संता एक वकील के कार्यालय में पहुँचता है, उसे तलाक चाहिए था!

    वकील ने पूछा, मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ?

    संता ने कहा, हाँ, मुझे तलाक़ चाहिए!

    वकील ने पूछा, तुम किस ज़मीनी आधार पर तलाक़ लेना चाहते हो?

    संता ने उत्तर दिया, हाँ मेरे पास 140 एकड़ ज़मीन है!

    वकील ने कहा, नहीं आप समझे नहीं आपके पास कोई केस है?

    संता ने कहा, नहीं मेरे पास केस नहीं मगर अलमारी है!

    वकील ने कहा, आप फिर से नहीं समझे, मेरा मतलब है आपके पास कोई आधार है, तलाक़ के लिए कोई जगह तो होनी चाहिए!

    संता ने कहा, हाँ है ना, मेरा घर है ना, वहीं तो मैं अपनी अलमारी रखता हूँ!

    संता ने कहा, हाँ सर, मेरे पास एक सूट है, जिसे मैं विशेष मौकों पर पहनता हूँ!

    वकील झल्लाकर बोला, क्या तुम्हारी बीवी तुम्हारी पिटाई-विटाई करती है क्या?

    संता ने कहा, नहीं सर, हम दोनों लगभग साढ़े चार बजे उठ जाते हैं!

    अन्ततः वकील ने पूछा, ठीक है, चलिए ये बताईए कि आपको तलाक़ क्यों चाहिए?

    और संता ने उत्तर दिया, वो बात ऐसी है, कि हम दोनों में जो भी बातचीत होती है, बेमतलब की होती है!
  • रास्ता साफ़ कर देना! एक दिन जब संता घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बीवी एक बहुत ही छोटी कैंची से घास काट रही थी वह थोड़ी देर तक गौर से अपनी पत्नी को देखता रहा फिर...
  • मैं हमेशा प्यार करुँगी! संता ने कहा अगर मैं अपनी जॉब और वाइस प्रेसीडेंट का पद भी गवा दूँ और मेरा वेतन भी 2 लाख से घटकर 40-50 हजार हो जाये तब भी क्या तुम...
  • शरारत! एक दिन घर की तरफ वापिस आते हुए उसे एक शरारत सूझी उसने अपनी पत्नी से कहा सुनो ...देखो तुम्हें इस नाव को किनारे तक पहुँचाना है और मुझे...
  • कोई फर्क नही पड़ता! शादी के तीन महीने के बाद पप्पू ने नोट किया कि उसकी बीवी उसे कुछ ज्यादा ही नजरंदाज कर रही है, अब तो बस वह किसी खास मौके पर ही उसके साथ...
  • जोर से मार! बूढ़ा काफी चिढ़चिढ़ा और सख्त स्वभाव का था उसने संता को कहा कि वह ज्यादा सवाल मत पूछा करे जो उसे कहा जाये उसे चुपचाप किया करे एक दिन...