•  

    एक युवा व्यवसायी ने अपने नए व्यसाय की शुरुआत की उसने एक नया ऑफिस किराये पर लिया और उसे बहुत खूबसूरती से सजाया!

    अभी उसके पास कोई काम नही था वह ऑफिस में बैठ कर सोच रहा था कि क्या करूँ तभी उसे एक आदमी ऑफिस में आता हुआ नजर आया, वह उसे दिखाने कि कोशिश कर रहा था कि वह काफी व्यस्त है, उसने बाहर आते हुए फ़ोन उठाया और ऐसे बात करने लगा जैसे वह बहुत बड़ी डील के बारे में बात कर रहा है!

    वह जोर जोर से बहुत बड़ी बातें कर रहा था वह करोड़ों की बातें कर रहा था और बड़े बड़े वादे कर रहा था!

    उसने फ़ोन नीचे रखा और बड़े आदर से पूछा जी कहिये मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ

    उस आदमी ने बड़ी सादगी से कहा मैं आपका फ़ोन इनस्टॉल करने आया हूँ!
  • संता की अलमारी! थोड़ी देर बाद संता को फिर वही आवाज सुनाई दी संता गुस्से में मैं ही देखता हूँ ये क्या है उसने जीतो से कहा अगर ये जैकेट नही हुआ न तुम्हें बहुत पछताना...
  • मेरी मदद करो! वह उस झरने को देखने के लिए उसके नजदीक जाने लगा जाते हुए उसे इस बात का कोई पता नही चला कि वह वहां कैसे पहुंचा पर जब वह वापिस...
  • अगली बार! संता मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से...
  • अमीर बाप! भिखारी ने जब सिक्कों को देखा तो उसने शिकायती अंदाज में कहा जब आपका लड़का घर पर होता है तो वह तो बहुत पैसे देता है घर के मालिक ने...
  • घर खाली है! जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं आदमी गुस्से में तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ बच्चा जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया...