99 रूपए कहाँ है?

  •  

    एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई:

    एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रूपए दिए और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये!

    पहला पुत्र 100 रूपए की घास लाया पर पूरी तरह कमरा नही भरा!

    दूसरा पुत्र 100 रूपए का कपास लाया उससे भी कमरा पूरी तरह नही भरा!

    तीसरा पुत्र 1 रूपए की मोमबती लाया और उससे पूरा कमरा प्रकाशित हो गया!

    आगे उस मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री उस तीसरे पुत्र की तरह है, जिस दिन से राजनीति में आये है उसी दिन से हमारा देश उज्जवल प्रकाश और समृद्धि से जगमगा रहा है!

    .

    .

    .

    तभी पीछे से किसी आदमी की आवाज आई बाकि के 99 रूपए कहाँ है?
  • शराब के दुरूपयोग! आदमी ने जवाब दिया मैं शराब के दुरूपयोग और कुप्रभावों का मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है इस विषय पर लेक्चर सुनने जा रहा हूँ पुलिस वाले...
  • नया व्यवसाय! वह ऑफिस में बैठ कर सोच रहा था कि क्या करूँ तभी उसे एक आदमी ऑफिस में आता हुआ नजर आया वह उसे दिखाने कि कोशिश कर रहा था...
  • होशियार बच्चा! अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा थोड़ा भी नही क्योंकि दीवार तो...
  • संता की अलमारी! थोड़ी देर बाद संता को फिर वही आवाज सुनाई दी संता गुस्से में मैं ही देखता हूँ ये क्या है उसने जीतो से कहा अगर ये जैकेट नही हुआ न तुम्हें बहुत पछताना...
  • मेरी मदद करो! वह उस झरने को देखने के लिए उसके नजदीक जाने लगा जाते हुए उसे इस बात का कोई पता नही चला कि वह वहां कैसे पहुंचा पर जब वह वापिस...