क्या नतीजा सुनाऊं!

  •  

    एक छोटे से कस्बे में एक आदमी ने बार बिजनेस शुरू करने की सोची!

    जो जगह उसने बार खोलने के लिए चुनी वह बिल्कुल मंदिर के सामने थी!

    मंदिर कमेटी ने इस बात का बड़ा विरोध किया कि वहां पर बार कतई नहीं खुलना चाहिए!

    मंदिर के पुजारियों ने तो आत्मदाह तक करने की धमकी दे डाली और एक याचिका कोर्ट में दे दी कि कोर्ट आदेश दें की वह आदमी मंदिर के सामने बार न बनायें!

    पर वह बिजनेसमैन नही माना उसने बार बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया!

    जब यह बनकर पूरा होने वाला था तो एक दिन अचानक ही जोर की बिजली कड़की और उसका बार पूरा टूट गया!

    मंदिर कमेटी के सभी लोग काफी संतुष्ट थे कि बिना किसी विवाद के उसका बार खुद ही टूट गया!

    परन्तु बार के मालिक ने कोर्ट जाकर मंदिर कमेटी के खिलाफ याचिका दर्ज की कि उसका बार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मंदिर वालों द्वारा की गयी प्रार्थनाओं की वजह से ही टूटा है!

    कोर्ट ने दोनों पक्षवालों को कोर्ट में आने के आदेश दिए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज काफी असमंजस की स्थिति में पहुँच गया कि वह क्या निर्णय दें?

    फिर जज ने दोनों पक्षों कि दलीलें सुनने व कागजी कार्यवाही देखने के बाद बोला मैं नही जानता कि मैं क्या नतीजा सुनाऊं?

    एक तरफ बार वाला है जो भगवान से कि गयी प्रार्थना पर विश्वास करता है और एक तरफ मंदिर के वे अधिकारी है जो हमेशा मंदिर में ही रहते है पर प्रार्थना पर विश्वास नही करते!
  • होशियार कुत्ता! वह यह कहता हुआ आगे बड़ा कि मुझे अपनी आँखों पर यकीन नही हो रहा है कि तुम्हारा कुत्ता इतना होशियार है कि यह चैस भी खेलता है मैंने आज...
  • शराब के दुरूपयोग! आदमी ने जवाब दिया मैं शराब के दुरूपयोग और कुप्रभावों का मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है इस विषय पर लेक्चर सुनने जा रहा हूँ पुलिस वाले...
  • नया व्यवसाय! वह ऑफिस में बैठ कर सोच रहा था कि क्या करूँ तभी उसे एक आदमी ऑफिस में आता हुआ नजर आया वह उसे दिखाने कि कोशिश कर रहा था...
  • होशियार बच्चा! अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा थोड़ा भी नही क्योंकि दीवार तो...
  • संता की अलमारी! थोड़ी देर बाद संता को फिर वही आवाज सुनाई दी संता गुस्से में मैं ही देखता हूँ ये क्या है उसने जीतो से कहा अगर ये जैकेट नही हुआ न तुम्हें बहुत पछताना...