एक पुलिसकर्मी ने एक कार को रोका चालक की खिड़की के पास गया और चालाक से पूछा "क्या तुम जानते हो की तुम्हे क्यों रोका गया है!" आदमी ने जवाब दिया "नहीं!" पुलिसवाले ने उस आदमी से कहा "क्योंकि आपने रुकने के संकेत पर गाडी नहीं रोकी!" जवाब में आदमी ने कहा "परन्तु मैंने अपनी गाडी धीमी तो कर ली थी! पुलिसवाले ने सिर हिलाते हुए कहा " रुकने के संकेत पर आपको रुकना होता है, इस लिए उन्हें रुकने का संकेत कहा जाता है!" उस पर वह आदमी कड़क आवाज़ में बोला रुकने में और धीरे होने में कोई ख़ास फर्क तो नहीं है! यह सुन पुलिस वाले ने आपना डंडा निकाला और उस आदमी से बोला रुको मैं तुम्हे फर्क दिखाता हूँ, अब मैं तुम्हे इस डंडे से पिटूँगा और तुम मुझे बताना कि मैं रुक जाऊं या धीरे धीरे पिटाई करूं! |