•  

    एक बार एक दम्पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है, जिसमे कि दोनों ही अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होते!

    तभी विवाद को खत्म करने कि नीयत से पत्नी कहती है कि, मैं एक शर्त पर अपनी गलती मानने के लिए तैयार हूँ , "अगर तुम ये मानो कि मैं सही कह रही हूँ!"

    पत्नी कि यह बात सुन कर पति तुरंत सहमत हो जाता है, और एक सज्जन कि तरह अपनी पत्नी को पहले अपनी बात कहने के लिए कहता है!

    पत्नी कहती, " ठीक है गलती मेरी है!"

    यह सुन पति मुस्कुराते हुए जवाब देता है, "तुम सही कह रही हो!"
  • परिवार के साथ छुट्टियां एक बार एक स्कूल में प्राचार्य के कार्यालय में टेलीफोन बजता है! फ़ोन उठाकर प्राचार्य कहते हैं "नमस्ते, मै शिशु विद्यालय से बोल रहा हूँ...
  • कुत्ते का कर्तव्य एक बार एक नर्सरी स्कूल का शिक्षक स्कूल बस में बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, कि तभी अचानक पास से एक अग्निशमन वाहन बड़ी तेजी से निकला, जिसमे कि एक कुत्ता आगे वाली सीट पर बैठा था...
  • एक घमंडी पर्यटक एक घमंडी पर्यटक के ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से गांव के दौरे पर गया जब जब वह वहां घूम रहा था तो उसने देखा कि एक स्थानीय व्यक्ति मगरमच्छ के दांतों से बना हुआ हार...
  • ज्ञान वाणी तुम जो भी एक औरत को देते हो, वह उसमे बढ़ोतरी करके वापस करती है! यदि आप उसे शुक्राणु देते हो तो वह आपको, वह आपको संतान देती है...
  • इडियट पति! तुम एक नम्बर के इडियट हो तुम हमेशा से इडियट थे और हमेशा इडियट ही रहोगे अगर कभी सबसे बड़ा इडियट चुनने के लिए कम्पटीशन हुआ तो...