जैसा काम वैसा नाम!

  •  

    संता- भाभी का क्या नाम है?

    बंता- गूगल कौर!

    संता- अरे, यह कैसा नाम है ?

    बंता- एक सवाल करो तो हज़ार जवाब देती है!

    संता- बेटे का क्या नाम है ?

    बंता- फेसबुक सिंह!

    संता- ऐसा नाम क्यों रखा ?

    बंता- कुछ कहो तो उसे पूरी सोसाइटी में फैला देता है!

    संता- और बेटी का नाम ?

    बंता- ट्विटर कौर, तुम पूछो उससे पहले ही बता देता हूँ, सारा दिन चहकती रहती है और पूरा मोहल्ला उसे फोल्लो करता है!
  • आध्यात्मिक दृष्टिहीनता एक बार एक किसान एक बंजर ज़मीन का टुकड़ा खरीदता है, जिसे की वह एक संपन्न उद्यम में बदलने की लालसा रखता है, जब वह उस खेत को खरीदता है तो उसमे बहुत सारी जंगली झाड़ियाँ...
  • मालिक कौन है? एक बार एक किसान अपनी भूमि बेचने कि तैयारी कर रहा होता है, परन्तु उससे पहले उसे अपनी ज़मीन पर रहने वाले पशुओं को बहार निकालने कि ज़रूरत पड़ती है, जिसके लिए वह गाँव के हर...
  • असामान्य दिन एक बार एक आदमी शनिवार कि सुबह कुछ बड़ी ही असामान्य सी आशंका के साथ उठ बैठता है, जिसमे उससे लगता है कि आज का दिन उसके लिए कुछ अलग होने वाला है...
  • मछली का चारा एक बार एक मछुआरा नदी किनारे मछली पकड़ने जाता है, परन्तु उसे तालाब के पास पहुँच कर एहसास होता है कि वह मछली पकड़ने के लिए चारा तो ले कर ही नहीं आया...
  • वाद विवाद एक बार एक दम्पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है, जिसमे कि दोनों ही अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होते...