•  

    एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"

    यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"

    बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी?"

    पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"

    यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"

  • मैं साधू क्यों बनता एक बार एक आदमी एक साधू के पास जाता है और कहता है," मैं मेरी बीवी बहुत परेशान हूँ कृपा कर के कोई उपाय बताइए...
  • पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में जुटा हुआ था कि तभी बंता वहां आ जाता है और संता से सवाल करता है...
  • बेटे ने ब्लेड खा लिया है रात के समय एक डॉक्टर अपने घर पर आराम कर रहा होता है, कि तभी अचानक फोन की घंटी बजती है जैसे हे डॉक्टर फ़ोन उठता है दूसरी ओर से एक औरत की आवाज़ आती है...
  • कब्ज की समस्या एक बार एक बुज़ुर्ग महिला जो की कब्ज़ की समस्या से पीड़ित होती है, चिकित्सक के पास अपने परिक्षण के लिए जाती है...
  • एक निश्छल भाव एक रात एक आदमी अपनी सचिव को घर छोड़ने जा रहा होता है जिसने की कार्यालय के एक आयोजन में अधिक शराब पी ली होती है, और क्योंकि यह एक निश्चल भाव था...