मेरी चप्पल टूटी हुई है!

  •  

    एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था। उसे देखकर दो डॉक्टर आपस में झगड़ने लगते हैं!

    पहला डॉक्टर- लगता है उसके पैर की हड्डी टूट गयी है!

    दूसरा डॉक्टर- लगता है उसका अंगूठा टूट गया है!

    दोनों में काफी बहस हो रही होती है तो तीसरा डॉक्टर बोलता है चलो उससे ही पूछ लेते हैं!

    डॉक्टर- क्या तुम्हारे पैर की हड्डी टूट गयी है!

    व्यक्ति- नही मेरी चप्पल टूटी हुई है!

  • नशा करना बुरी बात है एक बार एक आदमी सड़क किनारे बैठ कर बीड़ी पी रहा था, तभी वहां संता आता है और उस आदमी से कहता है, "भाई, नशा करना छोड़ दो और मेरे साथ चलो...
  • शादीशुदा ज़िन्दगी संता- डार्लिंग, अभी-अभी मेरा एक दोस्त खाने पर हमारे घर आने वाला है!

    जीतो- तुम्हारा दिमाग खराब है? पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है...
  • ये कैसा कानून एक बार अदालत में किसी मुक़दमे को लेकर दो वकीलों के बीच जिरह हो रही होती जो कि बाद में लड़ाई में तब्दील हो जाती है और बात गाली गलौच तक...
  • वृद्ध दंपति एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है, वे डॉक्टर के पास जाते हैं...
  • बातुनी महिला बातुनी महिला डॉक्टर के पास चेकअप करवाने जाती है!

    डॉक्टर (महिला से)- आपको कोई तकलीफ नही है बस आराम की जरूरत है...