पप्पू की हाज़िर जवाबी!

  •  

    एक बार एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से सवाल पूछती है;

    शिक्षिका: खाली स्थान की पूर्ति करो, 900 चूहे खा कर बिल्ली ________ चली?

    पप्पू: 900 चूहे खा कर बिल्ली धीरे-धीरे चली!

    शिक्षिका (गुस्से से): खड़े हो जाओ, मजाक करते हो!

    पप्पू: मैडम जी ये भी मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया वरना 900 चूहे खा कर बिल्ली तो क्या बिल्ली का बाप भी नहीं चल सकता!
  • तुम लेट क्यों आए ? एक बार पप्पू अपने स्कूल पहुँचने में लेट हो जाता है तो अध्यापक उसे डांटते हुए देर से आने का कारण पूछता है;
    अध्यापक: तुम लेट क्यों आए...
  • प्यार हो जाता है या करना पड़ता है? संता: "प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?"
    बंता: "ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है...
  • रामू की मेहनत! संता एक बार बंता से मिलने उसके घर गया, वहां पर जब वह नाश्ता करने लगा तो उसने प्लेट में गंदगी लगी देखी तो बंता से पूछा...
  • मेरा नाम संता है! एक बार संता को और उसके साथ काम करने वाली एक महिला को डाकू पकड़ लेते हैं;
    डाकू (महिला से)- तेरा नाम क्या...
  • ये सूटकेस क्यों खोला है! एक बार एक पति शराब पीकर घर आता है और अपनी पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए किताब पढ़ने का नाटक करने लगता है...