कर भला हो बुरा!

  •  

    एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि एक बच्चा घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी उस बच्चे के पास जाता है और उस से पूछता है;

    बुज़ुर्ग: क्या हुआ बेटा?

    बच्चा: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे!

    यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद बच्चे से पूछता है;

    बुज़ुर्ग: और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ?

    यह सुन बच्चा जवाब देता है;

    बच्चा: हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो!

  • टूटी टांग का राज़! एक बार बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता बंता से पूछता है;
    संता: तुम्हारी टांग कैसे टूट गई...
  • बहू की समझदारी! एक बार एक बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है;
    बहू: मां जी, कल रात को उनसे मेरी लड़ाई हो गई...
  • संता की आखिरी ख्वाहिश! संता को किसी वजह से फांसी की सजा हुई, जेलर ने फांसी पर चढ़ाने से पहले संता से पूछा;
    जेलर: फांसी से पहले किसी से मिलना चाहोगे...
  • हाथी की कब्र! एक बार बंता को जोर जोर से रोता हुआ देख संता ने उससे पूछा;
    संता- क्यों रो रहे हो...
  • सत्यवादी पत्नी! शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी से पूछा;
    पति: तुम्हारे शादी से पहले कितने ब्वॉयफ्रेंड थे...