सयाने बच्चे!

  •  

    आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!

    मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...

    (एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)

    बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!

    मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!

    मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?

    बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!
  • ये बुढापे कि निशानी है! एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे बातें कर रहे थे कि तभी अचानक संता ने बंता से पूछा;
    संता: तुम्हारी बीवी के दांतों का दर्द ठीक हुआ कि...
  • अच्छी आदतें! एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अची आदतों के बारे में बताते हुए बचों से एक सवाल पूछा;
    शिक्षिका: अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला
  • फायर ब्रिगेड किस काम की! एक बार संता के घर में आग लग जाती है तो फायरब्रिगेड को फोन करता है, जहां बंता फोन उठाता है, बंता कि आवाज़ सुन संता कहता है...
  • ब्याज का पैसा! एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा;
    शिक्षक: अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं...
  • बहन भाई का मज़ाक! लड़के ने एक लड़की को कॉल की और कहा;
    लड़का: जान आई लव यू...