महिलाओं की फिजूलखर्ची!

  •  

    एक बार जीतो और प्रीतो चांदनी चौक में घूम रही होती है कि, तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ती है जो कि अपने पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरता है, यह देख जीतो, प्रीतो से कहती है;

    जीतो: यह दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं!

    जीतो कि बात सुन प्रीतो हैरानी से पूछती है;

    प्रीतो: वह कैसे!

    जीतो: अब देखो ना यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था, फिर भी इससे कूड़े में फ़ेंक दिया!

  • छुपा हुआ कैमरा! संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था, परेशान होकर उसकी पत्नी जीतो बोली;
    जीतो: तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो...
  • सास की पिटाई! नौकरानी (मालकिन से): मेमसाब गजब हो गया, पड़ोस की तीन औरतें मिलकर आपकी सास को बहुत पीट रही हैं!
    यह सुन मालकिन भागी-भागी नीचे गई...
  • मर्दों का दुःख! एक बार एक औरत का पति मर जाता तो वह बीमा कंपनी के दफ्तर में अपने पति के बिमा कि रकम लेने पहुँचती है और वहां बैठे मैनेजर से कहती...
  • प्यार और इश्क में फर्क! एक बार शिक्षिका ने  क्लास में बच्चों कि  समझदारी  जान ने के लिए पूछा;
    शिक्षिका: बताओ बच्चो,  कि  इश्क और प्यार में क्या...
  • बहादुर पप्पू! एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
    मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों...