समझदार को इशारा ही काफी है!

  •  

    एक बार बंता ने एक तोता पाला जो रोज संता को घर के सामने से गुज़रता हुआ देखता और कहता;

    तोता: भोंसड़ी के क्या हाल चाल हैं!

    यह सिलसिला काफी दिन तक चलता रहा तो एक दिन संता ने परेशान होकर बंता से शिकायत की और बोला;

    संता: भाई साहब आप ज़रा अपने तोते को समझा के रखें यह मुझे रोज़ आते जाते गालियाँ देता है और पूछता है क्या हाल चाल है!

    संता की बात सुन बंता ने अपने तोते को खूब डांटा!

    उसके बाद अगले दिन जब संता फिर बंता के घर के सामने से गुजरा तो तोते ने कुछ नहीं कहा, यह देख संता थोडा हैरान हुआ और कुछ दूर जा कर उसने पलट कर देखा तो तोता मुस्कुराते हुए बोला;

    तोता: भोंसड़ी के समझ तो तू गया ही होगा!
  • संता की चमचमाती कार! एक बार संता को एक नई चमचमाती कार में बैठा देख बंता ने संता से कहा;
    बंता: ओये संता बधाई हो, क्या शानदार कार है, लगता है तुम्हरी तनख्वाह बढ़ गई...
  • महान गर्लफ्रेंड! एक बार एक लड़के और लड़की का बड़े लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा होता है! एक दिन दोनों बैठे अपनी शादी के बारे में बात कर रहे होते हैं तो लड़की लड़के से पूछती है...
  • कंडोम का फ्लेवर! एक बार पठान एक लड़की पटा ली कुछ टाइम दोनो में इधर उधर की बातें हुई और मुलाकातें चलती रही!एक दिन पठान ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया...
  • संता की नसबंदी! एक बार एक डॉक्टर संता के पीछे ब्लेड ले कर दौड़ रहा होता है और संता को गालियाँ भी दे रहा होता है;
    डॉक्टर: ठहर जा बहनचोद आज...
  • बेचारा गणपत राय! एक बार गणपत राय नाम का आदमी एक अंग्रेज़ के पास जाता है और अपनी नौकरी की अर्जी देता है, कुछ देर बाद अंग्रेज़ अफसर गणपत राय को अपने कमरे में बुलाता है और कहता है...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT