संता पर चुटकुले क्यों बनते हैं!

  •  

    एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक, पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है;

    पप्पू: पापा, अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 रुपये और 500 रुपये के दो नोट पड़े दिखें तो आप कौन सा नोट उठाओगे?

    संता: बेटा, मैं तो 1000 रुपये का नोट ही उठाऊंगा!

    पप्पू (गुस्से से): पापा आप तो हो ही बुद्धू , इसीलिए तो लोग आप पर चुटकुले बनाते हैं, आप दोनों भी तो उठा सकते थे!

  • मनोविज्ञान का प्रयोग! एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक रखता है और दूसरी तरफ एक चुहिया...
  • कुते और पति में अंतर! एक बार जीतो और प्रीतो आपस में बातें कर रही होती है, कि तभी अचानक जीतो, प्रीतो से पूछती है;
    जीतो: प्रीतो एक बात बता, कि नए पति और नए कुते में क्या फर्क होता है...
  • लंबी ज़िन्दगी का नुस्खा! एक बार संता डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर से कहता है;
    संता: डॉक्टर साहब, कोई ऐसी दवा बताइए जिस से मैं लम्बा जीवन जी सकूं...
  • नाराज़ पत्नी का प्यार! एक बार एक पति अपनी पत्नी के पास गया और बड़े ही प्यार से उसका हाथ अपने हाथों में थाम कर बोला;
    पति: जानू तुम मुझे कितना प्यार...
  • लड़कों से तो कुते भले! एक बार संता ने बंता से एक सवाल पूछा;
    संताः यार बंता एक सवाल का जवाब दे...