•  

    रास्ते में जाते हुए एक भिखारी संता से बोला;

    भिखारी: बाबा, कुछ खाने को दो ना!

    संता: टमाटर खाओ!

    भिखारी: रोटी दो ना बाबा!

    संता: टमाटर खाओ!

    भिखारी: ठीक है टमाटर ही खिला दो, बाबा!

    भिखारी को संता से उलझते हुए देख कर जीतो वहां आ जाती है और भिखारी से कहती है;

    जीतो: ओ बाबा ये तोतला बोलते है, कह रहे है कमाकर खाओ कमाकर!

  • संता पर चुटकुले क्यों बनते हैं! एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक, पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है...
  • पति-पत्नी और ड्राइवर! एक बार एक पति अपनी पत्नी को ताना मारते हुए कहता है;

    पति: अगर तुम्हे ढंग का खाना बनाना आता हो तो मैं आया की छुट्टी कर देता...
  • मनोविज्ञान का प्रयोग! एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक रखता है और दूसरी तरफ एक चुहिया...
  • कुते और पति में अंतर! एक बार जीतो और प्रीतो आपस में बातें कर रही होती है, कि तभी अचानक जीतो, प्रीतो से पूछती है;
    जीतो: प्रीतो एक बात बता, कि नए पति और नए कुते में क्या फर्क होता है...
  • लंबी ज़िन्दगी का नुस्खा! एक बार संता डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर से कहता है;
    संता: डॉक्टर साहब, कोई ऐसी दवा बताइए जिस से मैं लम्बा जीवन जी सकूं...