बंता तो कुछ ज्यादा ही समझदार है!

  •  

    एक बार एक हवाई जहाज़ की कम्पनी अपने जहाज़ पर पेंट करवाने का ठेका देने के लिए अखबार में इश्तिहार निकालती है, जिसे देख कर संता, बंता और पप्पू नीलामी में बोली लगाने के लिए जाते हैं और वहां पहुँच कर अपनी अपनी बोली लगाते हैं;

    संता: मैं इस जहाज़ को पेंट करने के लिए 5 लाख रूपए लूँगा!

    मैनेजर: नहीं नहीं यह तो बहुत महंगा है!

    इसके बाद पप्पू अपनी बोली लगाता है;

    पप्पू: मैं इस जहाज़ को पेंट करने के 4 लाख रूपए लूँगा!

    मैनेजर: नहीं यह भी बहुत महंगा है!

    संता और पप्पू की बोली सुन कर बंता कुछ देर सोचता और अपनी बोली लगता है;

    बंता: मैं ये जहाज़ 500 रूपए में पेंट कर दूंगा!

    बंता की बात सुन कर मैनेजर हैरानी से बंता से पूछता है;

    मैनेजर: बंता जी आपको नहीं लगता की ये कीमत कुछ ज्यादा ही कम है और आपको इस सौदे में नुकसान उठाना पड़ सकता है!

    बंता: ओये नुकसान कैसा, ये दोनों तो बेवकूफ है मैं तो हवाई जहाज़ को तब पेंट करूँगा जब वह आसमान में चला जाएगा और छोटा हो जाएगा तब मैं सीढ़ी लगाकर उस पर रंग कर दूंगा!

  • दुकान खुलने का वक़्त! एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दूकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है;
    शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी...
  • संता पर चुटकुले क्यों बनते हैं! एक बार संता और पप्पू पार्क में घूम रहे होते हैं की तभी अचानक, पप्पू के दिमाग में एक सवाल आता है और संता से पूछता है...
  • पति-पत्नी और ड्राइवर! एक बार एक पति अपनी पत्नी को ताना मारते हुए कहता है;

    पति: अगर तुम्हे ढंग का खाना बनाना आता हो तो मैं आया की छुट्टी कर देता...
  • मनोविज्ञान का प्रयोग! एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक रखता है और दूसरी तरफ एक चुहिया...
  • कुते और पति में अंतर! एक बार जीतो और प्रीतो आपस में बातें कर रही होती है, कि तभी अचानक जीतो, प्रीतो से पूछती है;
    जीतो: प्रीतो एक बात बता, कि नए पति और नए कुते में क्या फर्क होता है...