•  

    एक बार जीतो एक अखबार के दफ्तर में अपने पति संता का निधन सन्देश अखबार में प्रकाशित करवाने जाती है और वहां जाकर अखबार के प्रकाशक से कहती है;

    जीतो: भाई साहब मेरे पति का निधन हो गया है और मुझे उनके निधन का सन्देश अखबार में छपवाना है!

    जीतो की बात सुन प्रकाशक जवाब देता है;

    प्रकाशक: जी ठीक है परन्तु इसके लिए आपको 100 रूपए प्रति शब्द के हिसाब से हमें पैसे का भुगतान करना होगा!

    प्रकाशक की बात सुन जीतो जवाब देती है;

    जीतो: ठीक है तो आप बस इतना सन्देश छाप दीजियेगा की "संता मर गया"!

    जीतो की बात सुन प्रकाशक कहता है;

    प्रकाशक: मैं माफ़ी चाहूँगा मैडम पर ऐसे किसी भी सन्देश में कम से कम छः शब्द होने अनिवार्य हैं!

    जीतो कुछ देर सोचती है और कहती है;

    जीतो: ठीक है तो फिर यह प्रकाशित कर दीजियेगा कि "संता मर गया, स्कूटर बिकाऊ है"!

  • घोड़े का इलाज! एक बार संता के घोड़े को कब्ज़ हो जाती है तो वह जानवरों के डॉक्टर के पास जाता है और उस से कहता है;
    संता: डॉक्टर साहब मेरे घोड़े को बहुत ही बुरी तरह...
  • पति-पत्नी का सच्चा प्यार! एक बार एक पत्नी अपने पति के बटुए की तलाशी ले रही होती है तो उसे उसमे अपनी तस्वीर मिलती है जिसे देखकर वह बहुत खुश होती है और दौड़ी दौड़ी अपने पति के पास जाती है और...
  • बंता तो कुछ ज्यादा ही समझदार है! एक बार एक हवाई जहाज़ की कम्पनी अपने जहाज़ पर पेंट करवाने का ठेका देने के लिए अखबार में इश्तिहार निकालती है, जिसे देख कर संता, बंता और पप्पू नीलामी...
  • टमाटर खाओ! रास्ते में जाते हुए एक भिखारी संता से बोला;

    भिखारी: बाबा, कुछ खाने को दो ना...
  • दुकान खुलने का वक़्त! एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दूकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है;
    शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी...