एक बार डॉक्टर संता को अपने अस्पताल पहुँचने में देर हो जाती है तो वह अपने कम्पाउन्डर, बंता को अपने देरी से आने के बारे में बताता है और कहता है की जब तक वह अस्पताल नहीं पहुँचता तब तक वही मरीजों को संभाल ले! कुछ देर बाद जब संता अस्पताल पहुँचता है तो वह बंता से पूछता है; डॉक्टर संता: हाँ तो बंता कोई मरीज़ तो नहीं आया! बंता: जी तीन मरीज़ आये थे! डॉक्टर संता: अच्छा तो तुमने क्या किया! बंता: जी पहला मरीज़ सिर दर्द की शिकायत ले कर आया था तो मैंने उसे डिस्प्रिन दे दी! डॉक्टर संता: शाबाश, और दूसरे को क्या तकलीफ थी! बंता: जी उसे बुखार था, तो मैंने उसे क्रोसिन दे दी! डॉक्टर संता: अरे वाह, और तीसरे मरीज़ को! बंता: जी तीसरे नंबर पर एक महिला आयी और अन्दर आकर उसने अपने सारे कपडे उतार दिए और अपनी टाँगे खोल कर मेरे सामने लेट गयी और कहने लगी कि उसने काफी समय किसी आदमी को अच्छे से नहीं देखा! डॉक्टर संता: तो तुमने क्या किया! बंता: जी मैंने उसकी आँख में सिप्लोक्स आई-ड्राप डाल दी! |