मैं शादीशुदा हूँ!

  •  

    एक शराबी ने एक रात बहुत ज्यादा पी ली! इतनी ज्यादा कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह कहाँ है! सुबह जब वह जागा तो उसने पाया कि वह अपने घर में ही है! लेकिन साथ ही उसे डर भी सताने लगा कि आज तो पत्नी जबरदस्त हंगामा करेगी!

    जैसे-तैसे डरते-डरते उसने आँखें खोलीं तो देखा कि घर में बिजली नहीं है और उसकी पत्नी बड़े प्यार से उसे पंखा झल रही है, उसके जागते ही पत्नी प्यार से बोली - जाग गए आप ? बैठिये, मैं आपके लिए अभी चाय लेकर आती हूँ!

    शराबी ने चुपचाप चाय पी ली, इसके बाद पत्नी बोली - मैं ज़रा सामान लेने बाज़ार जा रही हूँ तब तक आप फ्रेश होकर नाश्ता कर लीजिए, गरमागरम नाश्ता किचन में तैयार रखा है, वापस आकर आपका मनपसंद खाना बनाऊँगी!

    शराबी सन्न था, उसे पत्नी के इस बदले व्यवहार की वजह समझ में नहीं आ रही थी, पत्नी के जाते ही उसने अपने बेटे को बुलाया और पूछा - बेटा, रात को क्या हुआ था ?

    बेटे ने बताया, रात को 3 बजे आपके दोस्त आपको घर पर लेकर आये थे, आपको बिलकुल भी होश नहीं था, आते ही आप टेबल पर गिर पड़े जिससे टेबल का कांच टूट गया, आपने फर्श पर उलटी भी की थी!

    शराबी: फिर तो तुम्हारी माँ को बहुत नाराज़ होना चाहिए था पर ऐसा लग नहीं रहा, क्यों ?

    बेटा: वो तो आपने नशे की हालत में एक ऐसी बात कह दी कि उनका दिल ही जीत लिया बस!

    शराबी: क्या? ऐसा क्या कहा मैंने ?

    बेटा: आपको बिस्तर पर लिटाकर जब वो आपकी गन्दी पैंट उतारने की कोशिश कर रहीं थीं तो आप तो आप अपने लंड को पकड़ कर चिल्लाये - भगवान के लिए ऐसा मत करो ..... मैं शादीशुदा हूँ!
  • ज्यादा समझदारी भी ठीक नहीं! एक बार एक अफ़्रीकी आदमी की नयी-नयी शादी होती है जिसके बाद वह अपनी बीवी के साथ हनीमून मनाने ट्रेन से जा रहा होता है, जब वह ट्रेन में बैठता है तो साथ...
  • पति की छुट्टी! एक बार एक महिला गुप्त रोग विशेषज्ञ के पास जाती है और कहती है;
    महिला: डॉक्टर साहब, मेरी तकलीफ का निवारण कीजिये...
  • पतिव्रता पत्नी! मंत्री: सच-सच बताओ, तुमने कितनी बार हमसे बेवफाई की है?
    बीवी: कुल 3 बार...
  • बहुमूल्य तोहफा! एक बार एक पत्नी अपने पति के लिए एक बहुमूल्य घडी लेकर आती है और अपने पति से पूछती है;
    पत्नी: सुनो जी मैं तुम्हारे लिए एक उपहार लेकर आई हूँ...
  • ये बच्चे नहीं बाप हैं! एक बार संता का अपनी पत्नी के साथ सेक्स करने का मन करता है तो वह जीतो से कहता है;
    संता: जानू चलो न सेक्स करते हैं...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT