निशाना चूक गया!

  •  

    एक बार एक आश्रम में एक गुरु अपने शिष्यों को धनुष बाण चलाना सिखा रहा होता है, जिसमे से एक शिष्य निशाना लगता है परन्तु उसका निशाना चूक जाता है।

    शिष्य: साला निशाना चूक गया।

    गुरू: आश्रम मैं अपशब्द बोलना मना है अब मत बोलना।

    शिष्य दोबारा निशाना लगता है और उसका निशाना फिर से चूक जाता है।

    शिष्य: साला निशाना चूक गया।

    गुरु: मैंने तुम्हे मना किया था फिर भी तुमने अपशब्द बोला, अब यदि तुमने फिर से यह अपशब्द बोला तो एक आकाशवाणी होगी और आकाश से एक बाण निकलेगा जो तुम्हारी आँख फोड़ देगा।

    शिष्य तीसरी बार निशाना लगता है और तीसरी बार फिर उसका निशाना चूक जाता है।

    शिष्य: साला फिर निशाना चूक गया।

    तभी अचानक बिजली कडकती है और आकाश से एक बाण निकल कर गुरु की आँख मैं जाता है और साथ ही आकाशवाणी होती है;

    आकाशवाणी: साला निशाना चूक गया।

  • होनहार छात्र! एक बार एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षकों को एक हवाई जहाज़ में बैठाया गया, जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा...
  • असली जोखिम का काम! पहला बदमाश : देखो तुम बैंक में घुसना, जो कोई भी तुम्हारे रास्ते में आये उसे गोली मार देना, फिर कैशिअर को बन्दूक दिखाकर सारा माल झपटना और उसे गोली मार देना...
  • मास्टरजी का रक्त प्रवाह! एक बार एक शिक्षक कक्षा में बचों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा होता है!
    शिक्षक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं की अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त...
  • निधन सन्देश! एक बार जीतो एक अखबार के दफ्तर में अपने पति संता का निधन सन्देश अखबार में प्रकाशित करवाने जाती है और वहां जाकर अखबार के प्रकाशक से कहती है...
  • शराबी बुढिया! एक बार एक बुज़ुर्ग महिला एक बार में जाती है और वहां बैठे हुए एक शराबी को समझाते हुए कहती है;
    महिला: बेटा तुम्हे पता है शराब पीना...