संता को बेवकूफ बनाया!

  •  

    एक बार संता के पड़ोस में रहने वाली लड़की अपनी माँ के पास जाती है और अपनी माँ से कहती है;

    लड़की:माँ आज मैंने संता को बेवकूफ बनाया!

    माँ: अच्छा वो कैसे?

    लड़की: मैंने न उसके 500 रूपए अपनी सेंडल के नीचे छुपा लिए थे!

    माँ: तो?

    लड़की: और वो बेवकूफ दो घंटे तक उसे मेरी ब्रा में ढूँढता रहा!

  • पप्पू कभी नहीं सुधरेगा! एक बार कक्षा में शिक्षक पप्पू से पूछता है;
    शिक्षक: बीटा पप्पू फ़र्ज़ करो की तुम्हारे पास 4 सेब हैं, और उसमे से तुम एक एक सेब सुनील, राजू, चिंटू और रमेश...
  • लड़की का सरप्राइज़! एक बार एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक होटल के कमरे में जाता है उसके साथ सेक्स करने के लिए जैसे ही अपनी पेंट उतारता है तो उसके लंड को देख कर लड़की कहती है...
  • अनोखी गाली! एक बार संता अपनी ससुराल जाता है तो उसकी बड़ी खातिरदारी होती है, एक शाम जब वह अपने साले बंता के साथ बाज़ार में घूम रहा होता है तो बंता उस से एक सवाल पूछता...
  • बेचारे यमदूत! एक बार एक समलैंगिक आदमी की मौत के बाद जब उसकी आत्मा नर्क मैं जाती है तो यमराज दो यमदूतों को बुलाता है और कहता...
  • मैं शादीशुदा हूँ! एक शराबी ने एक रात बहुत ज्यादा पी ली! इतनी ज्यादा कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह कहाँ है. सुबह जब वह जागा तो उसने पाया कि वह अपने घर में ही है...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT