लोग अलग दुःख अलग!

  •  

    आदमियों की उदासी के कारण:
    धंधा (Bussiness) मंदा चल रहा है।
    बाल उड़ रहे हैं।
    क्रेडिट कार्ड का बिल भरना है।
    परिवार की मांगे पूरी करनी है।
    .
    . .
    . . .
    औरतों की उदासी के कारण:
    प्रोफाइल की फोटो बदले 2 मिनट हो गए हैं, अभी तक किसी ने पसंद नहीं किया।
    पता नहीं सबको नया (recent ) आधुनिक (Updates) में दिख रहा है कि नहीं।
  • अच्छा शिक्षक! एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
    पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं...
  • बेचारा सांभा अब क्या करे? गब्बर: अरे ओ सांभा।
    सांभा: जी सरदार।
    गब्बर: कितने आदमी थे रे?
    सांभा: 2 सरदार...
  • कड़क रोटी! एक बार संता एक दांतों के डॉक्टर के पास जाता और अपनी परेशानी बताता है।
    डॉक्टर : वो तो सब ठीक है पर आपके ये तीन दांत टूटे...
  • पप्पू का इंटरव्यू! एक बार ट्रेन में पप्पू ने टिकट चैकर से कहा, "मुझे सुबह 4 बजे पटियाला में उठा देना, मैं ना जांगू तो जबरदस्ती उठा देना क्योंकि मुझे सुबह इंटरव्यू देने जाना है...
  • सयाना आदिवासी! एक बार एक आदिवासी बाप-बेटा शिकार पे गए।
    एक पतली सी औरत को देख कर बेटे ने पूछा, "पापा इसे खा लें?"
    पिता: नहीं इस से हम दोनों का पेट नहीं भरेगा...