•  

    एक बार एक पति पत्नी अदालत में तलाक का मुकदमा लड़ रहे होते हैं।

    पर अदालत एक सवाल पर आकर एकमत नहीं हो पाती कि बच्चे का संरक्षण किसे दिया जाए।

    अपनी दावेदारी साबित करने के लिए पत्नी कहती है," जज साहब मैं नौ महीने तक बड़ी तकलीफे झेल कर इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है इसलिए इस पर मेरा हक़ बनता है।

    पत्नी की बात सुन जज पति की तरफ देखता है और पूछता है, "तुम कुछ कहना चाहते हो?"

    जज की बात सुन पति अपनी कुर्सी से उठता है और कहता है, " जज साहब मैं कोलड्रिंक की मशीन में एक रुपया डालता हूँ और उसमे से एक बोतल कोलड्रिंक निकल कर आती है, तो बताइये की वो कोलड्रिंक किसकी हुई मेरी या मशीन की?

    यह सुन कर पत्नी तपाक से जवाब देती है, " जज साहब बर्तन मेरा ...दूध भी मेरा ....और उसमे दही जमाने के लिए दो बूँद खट्टा डालने से दही बना तो दही किसका?

    पत्नी की बात सुन पति जवाब देता है,"जज साहब टाईपराइटर में कागज़ मैंने डाला, बटन दबा-दबा कर मेहनत की मैंने, फिर चिठ्ठी किसकी मेरी या टाईपराइटर की?

    दोनों की बात सुन सुन कर जज परेशान हो जाता है और झुंझला कर बोलता है,"बहन के लोडे अगर तू चिठ्ठी हाथ से ही लिख लेता तो यह नौबत ही नहीं आती।
  • ज़िन्दगी की 28 सच्चाईयां! 1. मौत और टट्टी, कभी भी आ सकती है।
    2. सांप और चूत जहाँ मिले मार दो...
  • जिन्न की हकीकत! एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी को अपनी पसंदीदा जगहों की सैर करा रहा था, सो, वह पत्नी को उस स्टेडियम में भी ले गया, जहां वह क्रिकेट खेला करता था...
  • रिश्ता होते-होते रह गया! एक बार एक लड़का अपनी प्रेमिका के बाप से अपने विवाह की बात करने के सिलसिले में मिलने जाता है।
    बाप: तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो...
  • बीवी के गुमने की ख़ुशी! एक बार एक आदमी की बीवी गुम हो जाती है,तो वह इसकी शिकायत लिखवाने जाता है।
    आदमी: साहब, मेरी बीवी गुम हो गयी है मुझे उसकी शिकायत लिखवानी है...
  • संता की घंटी बज गयी! एक बार संता अपने पड़ोस की एक औरत के साथ सेक्स कर रहा होता है, की तभी अचानक उस औरत का पति आ जाता है...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT