भगवान् का पता!

  •  

    एक बार एक फ़क़ीर भीख मांगने के लिए मस्जिद के बाहर बैठा हुआ होता है।

    सब नमाज़ी उस से आँख बचा कर चले गए और उसे कुछ नहीं मिला।

    वो फिर चर्च गया।

    फिर मंदिर और फिर गुरुद्वारे।

    लेकिन उसको किसी ने कुछ नहीं दिया।

    आखिरी में वह हार कर एक शराब की दुकान के बहार आ कर बैठ गया।

    उस शराब की दुकान से जो भी निकलता उसके कटोरे में कुछ न कुछ डाल देता।

    कुछ देर बाद उसका कटोरा नोटों से भर गया तो नोटों से भरा कटोरा देख कर फ़क़ीर ने आसमान की तरफ देखा और बोला।

    "वाह रे प्रभु" रहते कहाँ हो और पता कहाँ का देते हो...!
  • यमराज का क़ानून! एक बार तीन दोस्त मर कर नर्क में पहुँच जाते हैं।
    पहले दोस्त को स्वर्ग की सबसे बदसूरत और भद्दी महिला के साथ रहने को कहा गया...
  • लोग अलग दुःख अलग! आदमियों की उदासी के कारण:
    धंधा (Bussiness) मंदा चल रहा है।
    बाल उड़ रहे हैं...
  • देशभक्त पप्पू! अध्यापक: बच्चो कसम खाओ कि कभी, शराब, सिगरेट नहीं पियोगे, नॉन व़ेज नहीं खाओगे।
    बच्चे: नहीं खायेंगे सर जी...
  • अच्छा शिक्षक! एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
    पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं...
  • बेचारा सांभा अब क्या करे? गब्बर: अरे ओ सांभा।
    सांभा: जी सरदार।
    गब्बर: कितने आदमी थे रे?
    सांभा: 2 सरदार...